जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-पूल रहा है। इसमें स्थानीय पुलिस की भी मिली भगत सामने आ रही है। सरायकेला जिला के बुरुडीह स्थित बंद पड़े अभिजीत प्लांट से लगातार लोहे और स्क्रैप की चोरी हो रही है। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कुछ बार ही पुलिस इन चोरों को पकड़ती है। कहा जाता है कि इन्हें पकड़ा भी तब जाता है जब किसी दूसरे स्क्रैप कारोबारी को लाभ पहुंचाना होता है।

दो पिकअप वैन जब्त

इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जुगसलाई के कुछ स्क्रैप चोरों ने अभिजीत प्लांट से स्क्रैप की चोरी की। इसके बाद उसे दो पिकअप पर लोड कर ले जाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चोरी के इस स्क्रैप को जुगसलाई के अवैध स्क्रैप कारोबारी के ठिकाने पर ले जाया जा रहा था। कहा जा रहा है कि इस बीच गुटूसाही गांव के पास गश्ती के दौरान सरायकेला पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने चोरों को खदेडक़र उन्हें पकड़ा। बताते हैं कि इनमें कालू समेत 5-6 चोर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने दोनों पिकअप को जब्त कर लिया। पिकअप पर केबल तार लोड था। स्क्रैप चोरी और ढुलाई करने में जुगसलाई निवासी मो। जमाल, मो। राजू, मो। अख्तर, मो। एजाज, मो। नौशाद और रियाज के नाम आ रहे हैं। इनमें से कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

बचने-बचाने का चल रहा खेल

अब यह बात सामने आ रही है कि पकड़े गए स्क्रैप चोरों ने आदित्यपुर और चांडिल के स्क्रैप कारोबारी के स्क्रैप टाल में चोरी का माल ले जाने की बात कही। हालांकि यहां यह बात गौरतलब है कि जहां से चोरी हुई और जहां पकड़ा गया, वहां से चांडिल का कोई रास्ता ही नहीं है। खबर यह मिल रही है कि चोरी का यह स्क्रैप जुगसलाई के स्क्रैप कारोबारी के लिए ले जाया जा रहा था।

मामले में 6 लोगों को पकड़ा गया है। उनका कहना है कि गाड़ी ड्राइवर ही कहीं ले जाकर माल बेचता था। वह किसे देता था, इसकी जानकारी उन लोगों को नहीं है। चोरी के एवज में एक गाड़ी का उन्हें 4000 रुपए मिलते थे। गाड़ी नंबर के आधार पर चालक की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

-नीतीश कुमार, थाना प्रभारी, सरायकेला