-वर्कर्स कॉलेज में ICICI के एग्रीकल्चर लोन डिपार्टमेंट द्वारा कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया गया

-सेल्स ऑफिसर के पोस्ट के लिए पहुंचे 235 स्टूडेंट्स, 55 ने फाइनल इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया

-कल सिटी स्थित बैंक के ऑफिस में होगा फाइनल इंटरव्यू

JAMSHEDPUR: आईसीआईसीआई बैंक के एग्रीकल्चर लोन डिपार्टमेंट द्वारा बुधवार को वर्कर्स कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया गया। इसमें कोल्हान यूनिवर्सिटी के डिफरेंट कॉलेजेज से ग्रेजुएशन करने वाले 235 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इनमें से 55 का सेलेक्शन फाइनल इंटरव्यू के लिए हुआ। सेल्स ऑफिसर के पोस्ट के लिए कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया गया। फाइनल इंटरव्यू शुक्रवार को बिस्टुपुर स्थित मेन ब्रांच में कंडक्ट होगा जिसमें बैंक के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। फाइनली सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को रायपुर, वडोदरा, वारंगल या नोयडा में एक महीने की रेसिडेंशियल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान 7 हजार रुपए पर मंथ दिया जाएगा। लॉजिंग, फूडिंग फ्री होगा। इसके बाद दो महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के बाद 1.7 लाख का एनुअल पैकेज दिया जाएगा। गुरुवार को टाटा कॉलेज चाईबासा में कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया जाएगा। कैंपस प्लेसमेंट को कंडक्ट कराने में वर्कर्स कॉलेज के एनएसएस टीम का योगदान रहा। इनमें डॉ दीपांजय और डॉ अंतरा का अहम रोल रहा।

----------

दूर होगी मसूड़ों की प्रॉब्लम

JAMSHEDPUR: ओरल केयर में मार्केट की अग्रणी कंपनी कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने पायरिया की समस्या के निदान के लिए नया टूथपेस्ट कोलगेट एक्टिव साल्ट नीम लांच किया है। इसके फॉर्मूले में नमक और नीम है जो मसूड़ों को मजबूत बनाकर पायरिया को दूर करता है। कोलगेट एक्टिव साल्ट नीम कोलगेट का एक मेड इन इंडिया इनोवेशन है जो दांतों के लिए नीम के एंटीजर्म, एंटीइनफ्लेमेटरी, एंटीपेरियोडोंटिक और एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन के फायदों के साथ निर्मित किया गया है। इस टूथपेस्ट में यूकेलिप्टस, लेमन, क्लोव, बेसिल और थॉयमॉल जैसे प्राकृतिक तत्वों के गुण हैं।