JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के कॅरियर प्लानिंग व गाइडेंस सेल ने सोमवार को कॉलेज कैंपस में करियर मेला आयोजित किया। उद्घाटन कॉलेज गवर्निग बॉडी के सेक्रेटरी कर्नल रफी शेख ने किया। इस अवसर पर रफी शेख ने कहा कि वर्तमान समय में कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी सिर्फ पारंपरिक पेशे की ओर न भागें। आज से क्0 वर्ष पूर्व पढ़ाई के बाद भी आसानी से नौकरी नहीं मिल पाती थी लेकिन आज कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां छात्र अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया और कॅरियर मेले के संयोजक डॉ। जकी अख्तर ने भी अपने विचार रखे। कॅरियर मेले में उर्दू, ¨हदी, अंग्रेजी, बांग्ला, इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, मास कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। सभी स्टॉल पर पोस्टर, बैनर तथा कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षक अपने-अपने विषय से जुड़े कॅरियर की जानकारी उपलब्ध करा रहे थे। मेले को सफल बनाने में डॉ। मो। रेयाज, डॉ। इंद्रसेन सिंह, डॉ। हसन इमाम वारसी, डॉ। आले अली, प्रो। यहिया इब्राहिम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।