-कार्मेल जूनियर कॉलेज ने जेएच तारापोर को एक गोल से हराया

-अनंजय के विनिंग गोल मिली जीत

JAMSHEDPUR: कार्मेल जूनियर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनारी में खेले गए एएसआईएससी रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जेएच तारापोर को ख्-क् से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। खेल के क्ब्वें मिनट में ही नमन कुमार ओझा ने गोल कर कार्मेल को स्टार्टिग बढ़त दिला दी, मगर यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई और चार मिनट बाद ही तारापोर के प्रियांशु सिंह ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। कार्मेल ने एक बार फिर पलटवार किया और ख्7वें मिनट में अनंजय शाह के शानदार और निर्णायक गोल कर खिताब को अपने कब्जे में कर लिया।

रोमांचक रहा मुकाबला

इसके पूर्व खेले गए अन्य लीग मुकाबले भी काफी रोमांच से भरे रहे। राजेन्द्र विद्यालय ने डीबीएमएस को ख्-0 से हराया। टीम की ओर से शायंतन नाहा व पृथ्वीराज ने एक-एक गोल किया। कार्मेल जूनियर कॉलेज ने केएसएनएस को क्-0 से हराया। नमन कुमार ने विजयी गोल किया। जेएच तारापोर ने केपीएस कदमा को फ्-0 से हराया। टीम की ओर से प्रियांशु सिंह ने एक और अयान अली हशमत ने दो गोल किए। आंध्रा एसोसिएशन ने लोयोला स्कूल को ख्-क् से हराया। लोयोला की ओर से रोहित जॉन सोरेन ने एक गोल किया जबकि आंध्रा एसोसिएशन की ओर से रमीज अहमद और फैजल महमूद ने एक-एक गोल किया। जेएच तारापोर ने राजेन्द्र विद्यालय को ब्-ख् से हरा दिया। राजेन्द्र विद्यालय की ओर से गौरव कुमार और नीलेश साहू ने गोल किया। वहीं जेएच तारापोर की ओर से अक्षय सिंह, कुणाल शर्मा, डी प्रतीक और आकाश नंदी ने गोल किया। अंतिम लीग मुकाबले में कार्मेल जूनियर कॉलेज ने आंध्रा एसोसिएशन को क्-0 से हराया। इसके बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें चीफ गेस्ट टाटा फुटबॉल एकेडमी के कोच अक्षय दास ने विनर और रनर टीम के खिलाडि़यों को प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्मेल जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर एम लिनी एसी, वाइस प्रिंसिपल एम स्टेफी एसी समेत अन्य टीचर्स मौजूद रहे।