-मामला कारमेल जूनियर कॉलेज सोनारी का

-ने दिया नाम कटवाने का आदेश

-जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी किया नोटिस

JAMSHEDPUR: कारमेल जूनियर कॉलेज, सोनारी में इंट्री क्लास के बच्चे को क्लास करने से रोकने का मामला प्रकाश में आया है। यहां तक कि प्राचार्या द्वारा बच्चे के अभिभावक को बुलाकर नाम कटवाने का आदेश भी दिया गया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब बच्चे के पिता एस सोम शेखर ने बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में एलकेजी के छात्र वेदांत कार्तिक के पिता ने इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक से हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए बच्चे को स्कूल में रहने देने की मांग की है। वेदांत के पिता के मुताबिक सत्र ख्0क्भ्-क्म् में वेदांत कार्तिक का एडमिशन इंट्री क्लास एलकेजी में कारमेल में हुआ। उसने तीन महीने तक क्लास भी किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के अभिभावक को बुलाकर कहा कि बच्चा स्कूल में एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। इस कारण उसे प्ले गु्रप में दो महीने भेजें, उसके बाद उसे स्कूल लेकर आएं। अभिभावक ने ऐसा ही किया। अक्टूबर में वेदांत को दोबारा स्कूल लाया गया।

दो माह क्लास किया

बच्चे ने दो माह तक क्लास भी किया लेकिन फिर स्कूल की ओर से कहा गया कि आपका बच्चा एडजस्ट नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों प्राचार्या की ओर से बच्चे के माता-पिता को बुलाया गया और बच्चे का स्कूल से नाम कटवाने का आदेश दे दिया गया। अब बच्चे के पिता को समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। स्कूलों में वर्तमान सत्र का एडमिशन समाप्त हो चुका है। ऐसे में अन्य विद्यालयों में भी दाखिला नहीं हो सकता। इस संबंध में बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कारमेल में ही बच्चे को रहने देने की मांग की है। जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह की ओर से स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है और दो दिन में जवाब देने को कहा गया है।