-शहर के छह केंद्रों में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा शुरू

-बुधवार को थी विज्ञान की परीक्षा, सवाल देखे खिले छात्रों के चेहरे

JAMSHEDPUR: सीबीएसई वीं की परीक्षाएं बुधवार से जमशेदपुर में बने छह परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ हो गई। बुधवार को छात्रों की विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा पत्र कैसा होगा, इस बात को लेकर छात्रों में तनाव था, लेकिन जब ये छात्र परीक्षा देकर बाहर निकले तो उनके चेहरे खिले हुए थे। छात्रों ने बताया कि विज्ञान की परीक्षा काफी अच्छी गई। सभी सवाल सिलेबस से ही पूछे गये थे। कुल 90 अंकों के प्रश्न में क्भ् प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये थे। परीक्षा सुबह क्0:फ्0 बजे से प्रारंभ हुई और दोपहर के डेढ़ बजे समाप्त हुई। छह परीक्षा केंद्रों पर लगभग ब्ख्00 छात्रों ने परीक्षा दी। सेंट मेरीज परीक्षा केंद्र पर पांच छात्र अनुपस्थित रहे।

मैट्रिक-इंटर के फ्म्ब् छात्र अनुपस्थित

जैक बोर्ड की बुधवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई। मैट्रिक में ¨हदी विषय की परीक्षा में कुल ख्ब्म्फ्भ् छात्रों को शामिल होना था, लेकिन इसमें से ख्ब्फ्8ब् ही शामिल हुए। कुल ख्भ्क् छात्र अनुपस्थित रहे। इंटर में राजनीति विज्ञान व इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा में कुल क्क्07भ् छात्रों को परीक्षा देनी थी। इनमें क्09म्ख् छात्र परीक्षा में शामिल हुए। कुल क्क्फ् छात्र अनुपस्थित रहे। गुरुवार को मैट्रिक में विभिन्न जनजातीय विषयों की परीक्षा है।