-टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में किया सम्मानित

JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स की इकाई टीएमएल ड्राइवलाई के रियर एक्सल डिपार्टमेंट में कार्यरत दीना बंधु दास ने ब्लड डोनेशन की सेंचुरी लगा दी है। वेडनसडे को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर दीना बंधु दास की वाइफ को भी सम्मानित किया गया। उनकी वाइफ मानसी दास ने भी ब्म् बार ब्लड डोनेट किया है। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि ब्लड डोनेशन सेंटर द्वारा वैसे कपल को भी सम्मानित किया जाएगा जो भ्0 बार ब्लड डोनेट करेंगे। उन्होंने कहा कि दीना बंधु दास और उनकी वाइफ द्वारा डोनेट किए गए ब्लड से करीब छह सौ लोगों की लाइफ सेव हुई है।

हैं क्8 सेंचुरियन ब्लड डोनर्स

जमशेदपुर ब्लड बैंक के रिकार्ड के मुताबिक सिटी में फ्7 सेंचुरियन ब्लड डोनर्स हैं, जिनमें क्8 टाटा मोटर्स के हैं। मौके पर जमशेदपुर ब्लड बैंक की सेक्रेटरी नलिनी राममूर्ति, के मोहन कुमार, सुमंत कुमार सिन्हा, चंद्रभान प्रसाद, रंजीत धर, प्रवीण कुमार कौशल सहित अन्य प्रेजेंट थे।

----------

एनसीसी के एनुअल ट्रेनिंग कैंप का बुधवार को हुआ समापन

एनसीसी फ्7वीं बटालियन द्वारा को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित एनसीसी के एनुअल ट्रेनिंग कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके शर्मा ने कैंप के सफल आयोजन और एनसीसी के कार्यो का बढ़ावा देने में लगे अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि कैडेट्स को एनसीसी की बी व सी प्रमाण पत्र एग्जाम की तैयारी करानी शुरू कर दी जानी चाहिए, ताकि इस बटालियन का परिणाम सबसे बेहतर हो। उन्होंने एनसीसी अधिकारियों की ओर से आई कुछ समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रशासी अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह, मेजर सुरेश चौधरी, कैप्टन आरके चौधरी, कैप्टन बीबी भुइयां, लेफ्टिनेंट डॉ। विजय कुमार पीयूष, पीके पांडेय, अरुण सिंह, सीमा सिंह, विमला सिंह, सुधीर कुमार, आरके द्विवेदी व एम हेंब्रम सहित अनेक अधिकारी प्रेजेंट थे।