-डीसी का निर्देश, चापाकल खराब होने की शिकायत दर्ज करने के लिए ब्लॉक ऑफिस में रजिस्टर रखें

CHAIBASA : डीसी अबुबकर सिद्दीख पी। ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा नगर पर्षद चाईबासा, नगर पर्षद चक्रधरपुर के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि चापाकल खराब होने की शिकायत दर्ज करने के लिए प्रखंड कार्यालय में रजिस्टर रखा जाए। उपायुक्त ने पेयजल एवं च्वच्छता विभाग, चाईबासा तथा पेयजल एवं च्वच्छता विभाग चक्रधरपुर के कार्यापालक अभियंता को निर्देश दिया कि रजिस्टर अथवा मोबाईल फोन के माध्यम से चापाकल खराब होने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर ब्8 घंटे के भीतर चापाकल ठीक करवायें।

जलापूर्ति योजनाओं को जल्दी पूरी कराएं

डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, चाईबासा तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चक्रधरपुर के कार्यापालक अभियंता को निर्देश दिया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि जगन्नाथपुर प्रखंड में गुमरिया जलापूर्ति योजना और मोंगरा जलापूर्ति योजना के लिए यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। डीसी ने नगर पर्षद चाईबासा तथा नगर पर्षद च‌र्क्रधरपुर क्षेत्र में चापाकल की स्थिति तथा जलापूर्ति के संबंध में जानकारी ली। चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र में फ्भ्9 में से फ्भ्फ् चापाकल चालू हैं, जबकि चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र में फ्0ख् में से ख्ब् चापाकल खराब हैं। कार्यापालक अभियंता नगर पर्षद चक्रधरपुर ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर क्ब् नये चापाकल शीघ्र लगवा लिए जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नगर पर्षद चाईबासा तथा नगर पर्षद च‌र्क्रधरपुर में नियमित रूप से साफ-सफाई, कचड़ा उठाव, नाली सफाई की जाए। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता व नगर पर्षद चाईबासा, नगर पर्षद चक्रधरपुर के अधिकारी प्रेजेंट थे।