छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कढ्ढक्त्र : एनएच-75 चाईबासा-चक्रधरपुर सड़क पर स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संकोसाई गांव के समीप पीएलएफआइ सदस्य निरल होलोंग पुरती को लोडेड नाइन एमएम पिस्टल के साथ पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर मुरहू थाना क्षेत्र के उरीकेल गांव के पास से 10 किलो का सि¨लडर बम बरामद किया है। वीडी टीम जेजे द्वारा बंदगांव थाना प्रभारी, मुरहू थाना प्रभारी व मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार यादव के साथ मिल कर सि¨लडर बम का सड़क से खोद निकाल कर उसे डिफ्यूज कर दिया गया।

प्रभु दस्ते का है सदस्य

पीएलएफआई निरल होलोंग पुरती बंदगांव थाना क्षेत्र के बारी गांव का रहने वाला है। वह पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर प्रभु सनाय बोदरा का दस्ता में जुड़ा है। शुक्रवार को वह अपना ममेरा भाई लादू नामक व्यक्ति के बुलावे पर चाईबासा आया हुआ था और वह लादू का इंतजार में संकोसाई गांव के आगे एक पुलिया पर बैठा हुआ था। इसकी जानकारी मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह को हुई तो उन्होंने एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर केके महतो के नेतृत्व में एक टीम गठन कर शाम लगभग साढ़े सात बजे पुलिया के पास जैसे ही पुलिस टीम पहुंची वह भागने लगा तभी पुलिस बलों ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया।