-योजना बनाकर चेन छीनने पहुंचा था साकची

-मेरीन ड्राइव पर ट्रक ड्राइवर से लूट में भी स्वीकारी अपनी संलिप्तता

JAMSHEDPUR: साकची डालडा लाइन स्थित द्वारिका ज्वेलर्स में एक ग्राहक से चेन छिनतई करने के आरोप में साकची पुलिस ने रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। रंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि चेन छीनने की योजना उसने पूर्व में विक्रम सिंह उर्फ दशरथ व आकाश के साथ मिलकर बनायी थी। योजना के तहत ख्7 मई की रात रंजीत और विक्रम एक पल्सर मोटरसाइकिल से साकची डालडा लाइन स्थित द्वारिका ज्वेलर्स के समीप पहुंचे। विक्रम बाहर ग्राहकों को वाच कर रहा था। इस बीच रंजीत दुकान में घुस गया। उसी समय आकाश भी दुकान के बाहर आकर खड़ा हो गया। रंजीत ने दुकान के अंदर खड़े एक ग्राहक के गले से सोने की चेन छीनकर भागने का प्रयास किया तो दुकानदार व अन्य लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पकड़े जाने पर विक्रम व आकाश मौके से फरार हो गये। रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष ख्0क्ब् में भी चोरी व छिनतई के मामले में गिरफ्तार हुआ था। उसने ही रंजीत व विक्रम के साथ मिलकर क्क् मई को मैरीन ड्राइव पर ट्रक चालक से ख्0 हजार रुपये की छिनतई भी की थी। इसमें से विक्रम ने क्ख् हजार रुपये ले लिया था और जुआ खेलकर क्क् हजार रुपये हार गया था। आठ हजार रुपये उसके हिस्से में आये थे।