CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल ढुलाई (लो¨डग) के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारतीय रेल के क्00 मिलियन टन क्लब का प्रतिष्ठित सदस्य बन गया है। रेलवे के कमर्सियल विभाग से मिले आंकड़ों के हिसाब से चक्रधरपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-क्7 में क्09.भ्9 मिलीयन टन माल ढुलाई कर 79ख्9.म्7 करोड़ रुपये राजस्व की आमदनी की है। वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में मंडल ने 9म्.8ब् मिलियन टन माल ढुलाई कर 70क्ख्.90 करोड़ रुपये राजस्व का लाभ किया था। जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष क्फ्.क्7 प्रतिशत अधिक है। वहीं वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-क्7 के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में ख्भ्.म्म् मिलियन यात्रियों ने विडों टिकट खरीद कर विभिन्न ट्रेनों में यात्रा की है। जिससे मंडल ने फ्ख्7.क्भ् करोड़ रुपये राजस्व का लाभ किया है। वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में चक्रधरपुर रेल मंडल में ख्भ्.क्म् मिलियन यात्रियों ने ¨वडो टिकट खरीदी थी। जिससे मंडल ने फ्07.0ख् करोड़ रुपये राजस्व की आमदनी की थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्रियों में 0क्.98 प्रतिशत एंव विडों टिकट की आमदनी में 0म्.भ्भ् प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने फ् मार्च को क्00 मीट्रिक टन माल ढुलाई कर कीर्तिमान स्थापित किया था।

लो¨डग में चौथा स्थान

चक्रधरपुर डिवीजन ने क्09.भ्9 मिलीयन टन लो¨डग कर अन्य डिवीजन के मुकाबले देश भर में चौथे स्थान में रहा। जबकि बिलासपुर डिवीजन क्ब्8 मिलियन टन लो¨डग कर पहले पायदन पर है। खुरदा रोड डिवीजन क्क्7.फ् मिलियन टन लो¨डग कर दूसरे पायदान पर है। जबकि धनबाद डिवीजन क्क्क्.म्9 मिलियन टन लो¨डग कर तीसरे पायदान पर रहा।