JAMSHEDPUR: छठ पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में शनिवार को गहमा गहमी रही। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाजार में फलफूल सहित पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे थे। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी बाजार में मौजूद थी। अस्थायी रूप से शहर में दो सौ से ज्यादा दुकानें पूजन सामग्री व फल फूल की लगाई गई थी। सभी जगह ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ दिन भर देखने को मिली। शहर में जिस ओर भी निगाह जा रही थी उसी ओर रिक्शा, आटो, साइकिल स्कूटर बाइक व कार में ईख, सूप, फल सहित अन्य सामग्री को ले जाते देखा जा रहा था। छठ की खरीदारी के लिए शनिवार को अंतिम दिन था। इस वजह से बाजार में और दिन की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखने को मिली। सुबह सात बजे से ही पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोग मार्केट आने लगे थे, जो कि देर शाम तक जारी रहा।

फल सामग्री प्रति किलो में

पूजा सामग्री कीमत

गुरमी म्0-70

सुथनी 70-80

पानी फल फ्0-ब्0

सुपारी ख्-ब्

गागल फ्0-ब्0

आंवला फ्0-ब्0

हर्रे भ्0-म्0

शकरकंद ब्0-भ्0

केंदू फ्0-भ्0

बेर ब्0-भ्0

कच्चू ख्भ्-फ्भ्

हल्दी पत्ता भ्0-म्0

अमरूद ब्0-भ्0

सेव म्0-70

कच्ची मूंगफली क्ख्0-क्भ्0

नारियल ख्0

लाल मूली फ्0-ब्0

गन्ना ख्0-ख्भ्

अन्नास फ्भ्-ब्0

नाशपति भ्0-म्0

केला फ्0-फ्भ्

(प्रति दर्जन)

डाब ख्0

(प्रति पीस)

(कीमत रुपए में)