--XLRI में Global MBA Students ने चाइनीज न्यू इयर सेलिब्रेट किया

-चाइनीज के अलावा अमेरिकन और इंडियन स्टूडेंट्स ने मिलकर सेलिब्रेट किया

JAMSHEDPUR: चाइनीज म्यूजिक पर थिरक रहे थे पांव। ट्रेडिशनल चाइनीज गेम्स खेले जा रहे थे। पॉपुलर चाइनीज डांस करते दिख रहे थे अमेरिकन और इंडियन स्टूडेंट्स। ऐसा ही नजारा था एक्सएलआरआई में। थर्सडे को ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम के स्टूडेंट्स द्वारा चाइनीज न्यू इयर सेलिब्रेट किया गया। इस कोर्स में चाइनीज के अलावा अमेरिकन, इंडियन और दूसरे कंट्रीज के भी स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस मौके पर जस्टिन जिन और ट्रेसी टेन द्वारा बीजिंग ओपेरा प्रस्तुत किया गया। फेमस लिटिल एप्पल सांग और बेली डांस ताई की भी परफॉर्म किया गया। इस फेस्टिवल की तैयारी पिछले एक महीने से जीएमपी के स्टूडेंट्स कर रहे थे। इस मौके पर एक्सएलआरआइ में इंटरनेशनल रिलेशंस के चेयरपर्सन डॉ जे सिंह ने कहा कि कैंपस में पहली बार चाइनीज न्यू इयर सेलिबे्रट किया गया जो शानदार रहा। उन्होंने कहा कि जीएमपी जैसे यूनिक प्रोग्राम की खासियत और महत्ता को इससे दर्शाया गया।

--------

एम पैवेलियन में गूज्बम्स 11 डी थियेटर का उद्घाटन

JAMSHEDPUR: बिग बजार स्थित एम पैवेलियन में शुक्रवार को गूज्बम्स क्क् डी थियेटर का उद्घाटन अनुष्का सिंघल ने किया। थियेटर के संचालक जितेंद्र सिंघल ने बताया कि ये देश का तीसरा मल्टी-फंक्शनल थियेटर है। पहला रांची और दूसरा गोरखपुर में है। वहीं दीपक कुमार ने कहा कि यहां दर्शकों को अद्भूत मनोरंजन करने का मौका मिलेगा। ये ऐसा मनोरंजन है, जहां पर काल्पनिक दुनिया की सैर कर सकते है। इसके लिए थियेटर में आरामदायक स्पोर्टस रेसिंग कार शीट लगाया गया है जो एफआईए फ्रांस का मान्यता प्राप्त है। थियेटर के अंदर क्भ् स्पेशल इफेक्ट का सिंक्रोंनाइजेशन किया गया है। यहां पर क्म् दर्शक एक साथ कल्पना की दुनिया का आनंद ले सकते है। एक दिन में ख्ब्-फ्0 शो सुबह क्क् से रात क्0 बजे तक दिखाएं जाएंगे। टिकट की कीमत क्भ्0-क्7भ् है। वहीं जन्म दिन के मौके पर छात्रों का नि:शुल्क इंट्री रखी गई है। दीपक ने बताया कि दर्शकों को करीब से करीब अनुभव कराने के लिए स्पीकर लगाया गया है। दृश्य के हिसाब से थियेटर का माहौल और वातावरण भी बदलेगा। सर्दी के सीन में ठंड लगेगी। गर्मी में उस मौसम का एहसास होगा। बारिश और बर्फबारी बोगी। बिजली कड़केगी और आंधी-तूफान तक आएगा।