CHAIBASA: भारत सरकार के पश्चिमांचल संस्कृति विभाग डब्ल्यूजेडसीसी के तत्वावधान में 21 जून को उदयपुर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरायकेला-खरसावां जिले के ईचा गांव से 15 सदस्यीय छऊ कलाकारों का दल 17 जून को रवाना होगा। पदमश्री पंडित गुरु श्यामा चरण पति ने अध्यक्षता में हुई बैठक में छऊ कलाकारों को चयनित किया गया है। इसमें होली कुम्हार, बद्धेश्वर कुम्हार, मुकरू लोहार, संजीत कुम्हार, गणेश कुम्हार, मिथुन कुम्हार, बहादुला कुम्भकार, प्रफुल्ल नायक, अश्विनी कुम्हार, चरण कुम्हार, देवाशीष गोप, हीरालाल कुम्हार एवं नगेन लोहार शामिल हैं। पंडित गरु श्यामा चरण पति ने बताया कि यह दल कुछ दिन पूर्व ही विदेश से लौटा है। दल के सदस्य भारत में कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं।

-----------

युवती पर जानलेवा हमले के आरोपी का आत्मसमर्पण

CHAIBASA: युवती पर जानलेवा करने के आरोपी सदर थाना क्षेत्र के बरकांदाजटोली के रहने वाले सिकंदर लकड़ा ने मंगलवार को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पीडि़ता ने क्फ् जून को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि क्फ् जून को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पीडि़ता नदी में स्नान करने के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में पहले से घात लगाये बैठे सिकंदर लकड़ा ने उसपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। दरअसल, सिकंदर पीडि़ता से एकतरफा प्रेम करता था। उसने प्रेम करने के लिए कई बार पीडि़ता पर दबाव बनाया। जब पीडि़ता ने इनकार किया तो गुस्से में आकर सिकंदर से उस पर हमला कर दिया था।