जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर वारसी कमेटी के तत्वाधान में आज से हजरत बादशाह अब्दुल रहीम उर्फ चुना शाह बाबा का 53वां वार्षिक उर्स बाबा के दरगाह में सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर गद्दी नशी ताज अहमद, इमाम हाफिजुद्दीन, कारी कलीम केसर, मदरसा फैजूल उलूम के बच्चे, हाजी मोहम्मद वसी, दरगाह शरीफ के खादिम, वारसी कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी रतन सिंह बादशाह, सेक्रेटरी मो हनीफ ईलाहाबादी, नायब सदर अश्वनी कुमार (राजू), सदर प्रिंस, साजिद, अब्दुल वहाब, हाजी कुतुबुद्दीन आदि मौजूद रहे। कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी रतन सिंह बादशाह ने बताया कि कल मंगलवार रात 8 बजे से उल्लमा-ए-कराम की तकरीर होगी। इसी तरह 20 दिसंबर सुबह 11 बजे से चादर व संदल दरगाह से गश्त करेंगी और 1 बजकर 20 मिनट पर चादरपोशी होगी। वहीं 3 बजे दिन से लंगरे आम शुरू होगा और शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक समा कृष्णामूर्ति एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी। इसी तरह 21 दिसंबर को 3 बजे से लंगरे आम, और रात 9 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा। इसमें गया के शाहरूख साबरी कव्वाल एंड पार्टी का मुकाबला अफरोज चिस्ती कव्वाल एंड पार्टी के साथ होगी।
आचार्यों ने प्रउत पर किया विचार-विमर्श
प्राउटिष्ट यूनिवर्सल की ओर से आनंद मार्ग जागृति गदरा में आयोजित पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर (यूटीसी) के तहत सोमवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी का विषय &सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आलोक में प्रउत की भूमिका&य थी। इस दौरान आचार्य प्रियतोषानंद अवधूत, आचार्य पुण्येशानंद अवधूत, आचार्य रणधीर देव, आचार्य शिवानंद दानी, आचार्य परमानंद अवधूत, आचार्य सतवार्तानंद अवधूत आदि ने प्रउत पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज की राजनैतिक व्यवस्था में जाति, समूह, वर्ग, समुदाय एवं संप्रदाय के हित की राजनीति की जा रही है। दलगत राजनैतिक व्यवस्था में अपने-अपने दलगत हित ही सर्वोपरि हो चुके हैं। इसी राजनैतिक दुरावस्था में युगदृष्टा श्री श्री आनंदमूर्ति ने प्रउत दर्शन का प्रतिपादन किया है। इसमें समग्र मानव जाति के सर्वात्मक उन्नति के साथ पूरी सृष्टि के नैसर्गिक विकास की बात कही गयी है। प्रउत दर्शन अधिकतम उपयोग एवं विवेकपूर्ण वितरण के द्वारा सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति की सुनिश्चितता प्रदान करता है।