CHAKULIYA: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया में शनिवार को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के सिटी मैनेजर चेतन वर्मा को नगद 10000 रु घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर रवाना हो गई। मौके पर निगरानी टीम के पदाधिकारी अमर पांडे ने बताया कि सिटी मैनेजर वर्मा के खिलाफ नगर पंचायत के संवेदक मैसर्स रंजीत चटियाल द्वारा निगरानी विभाग में शिकायत की गई थी। इसमें कहा गया था कि चाकुलिया के नागानल कॉलोनी में 5.38 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क योजना में बिल का भुगतान करने की एवज में सिटी मैनेजर वर्मा 20000 रु बतौर घूस मांग रहा था। घूस की राशि नहीं देने पर वह लंबे समय से संवेदक को दौड़ा रहा था। आखिरकार संवेदक रंजीत चटियाल ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में कर दी। शनिवार को डीएसपी एमेल्डा एक्का, निरीक्षक अमर पांडे, जितेंद्र दुबे एवं नागेंद्र मंडल के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम गोपनीय तरीके से चाकुलिया पहुंची। जैसे ही रंजीत चटियाल ने सिटी मैनेजर वर्मा को घूस की पहली किस्त के रूप में 10000 रु दिया, वैसे ही नगर पंचायत कार्यालय के बाहर खड़ी निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया। केमिकल लगे नोटों को वर्मा से वापस लेकर उसका हाथ धुलाया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही निगरानी टीम चेतन वर्मा को लेकर रवाना हो गई।