पोलियो फ्री कंट्री के मेमोरी में इंस्टॉल हुआ क्लॉक टॉवर
110 करोड़ पॉपुलेशन वाले  कंट्री को पोलियो फ्री बना कर इंडिया के लोगों ने अपने फौलादी इरादों का परिचय दिया है। कंट्री के लोगों की इसी इच्छा शक्ति को हमेशा के लिए यादगार बनाने के उदेश्य से रोटरी क्लब और टाटा स्टील ने क्लॉक टॉवर इंस्टॉल किया है। थर्सडे को बिष्टुपुर मेन रोड में इस क्लॉक टॉवर का इनॉगरेशन किया गया। इस मौके पर कंपनी के एमडी टीवी नरेन्द्रन सहित अन्य लोग प्रेजेंट थे।

दिखेगा भारत, लंदन और सिंगापुर का समय
इस टॉवर में लगी तीन घडिय़ां भारत, लंदन और सिंगापुर का समय बताएंगी। पोलियो फ्री वल्र्ड बनाने में इंडिया के  योगदान को याद दिलाने के लिए बनाए गए मॉन्यूमेंट सिटी को भी फेमस कर दिया है। थर्सडे इवनिंग ऑर्गेनाइज इनॉगरल फंक्शन में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि यह सफलता मील का पत्थर स्थापित करने जैसी है। 2014 के फरवरी महीने में इंडिया को पोलियो फ्री कंट्री एनाउंस किया गया है जो सभी के लिए गर्व की बात है।

रोटरी की भूमिका सराहनीय
इस अभियान में रोटरी इंटरनेशनल ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी जुस्को की ओर से संचालित टाउन हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉ। बच्चु मास्टर और  रोटरी के काफी संख्या में मेम्बर्स इस मौके पर मौजूद थे।

प्रोग्राम में रहे मौजूद
सुनील भास्करन, डॉ। पी नारायाना, जोगेश गंभीर, राजीव मोदी, आशीष माथुर, एमडी जुस्को, रॉनी डिकोस्टा, प्रमोद दुबे, एपीआर नायर

Report by : jamshedpur@inext.co.in