-मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को दी नए साल की बधाई

JAMSHEDPUR: नया साल विकास का होगा। यह जनता का वर्ष होगा। सरकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोनारी एयरपोर्ट पर कहीं। वे शाम म्.क्0 पर सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की सवा तीन करोड़ जनता को नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष ख्0क्भ् विदा हो रहा है। रात को सब इस साल को विदाई देंगे। वर्ष ख्0क्म् का आगमन हो रहा है। सीएम ने झारखंड वासियों को इस मौके पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता की आशा और आकांक्षा पर खरी उतरेगी। यह मजबूत इच्छाशक्ति की सरकार है। सरकार पूरी इच्छा शक्ति के साथ विकास कर रही है। नए साल पर जनता को तोहफा देने के सवाल पर सीएम बोले कि वह पत्रकार वार्ता कर इसका एलान करेंगे। सीएम के एयरपोर्ट पर उतरते ही डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने उनका बुके देकर स्वागत किया व नए साल की मुबारकबाद दी। इसके बाद सीएम ने एयरपोर्ट पर आए एक-एक कार्यकर्ता से हाथ मिला कर उन्हें नए साल की बधाई दी। मौके पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने केयू टीम रवाना

असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी में तीन जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) का ख्ख् सदस्यीय दल गुरुवार को कर्मभूमि एक्सप्रेस से रवाना हुआ। टाटानगर स्टेशन पर केयू के कंटिजेंट इंचार्ज डॉ आरके चौधरी ने बताया कि केयू की यह टीम शुक्रवार की शाम कामाख्या पहुंचेगी। वहां से दो जनवरी को तेजपुर के लिए प्रस्थान करेगी। टीम तीन से सात जनवरी तक तेजपुर में अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगी। केयू की टीम इस महोत्सव में लोकनृत्य, लाइट वोकल सोलो, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिस्ट एवं इन्सटॉलेशन प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। गुरुवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पटमदा डिग्री कॉलेज जाला के प्राचार्य डा। एसके सेन ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहव‌र्द्धन किया तथा शुभकामनाएं दी।