-सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की

JAMSHEDPUR: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली व अमन-चैन की कामना की। मुख्यमंत्री टेल्को व मनीफीट के मंदिरों में चल रहे कार्यक्रम में भी शरीक हुए। मुख्यमंत्री सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के संरक्षक हैं। वह अपने घर से निकल कर सीधे सूर्य मंदिर पहुंचे और वहां भगवान शिव की आराधना की और मंदिर सदस्यों का हालचाल लेने के बाद टेल्को राम मंदिर के लिए निकल गए। वह टेल्को श्रीराम मंदिर में महामृत्युंजय जाप में शरीक हुए। मंदिर कमेटी के विजय कुमार कैलाशी, बबलू शर्मा कैलाशी, मंजू देवी, कुंती भारती व एस। शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संपादन श्रीराम मंदिर के पूजारी जीवानंद मिश्र ने कराया। कार्यक्रम के अंत में शिव भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री मनीफीट में भी एक समारोह में शरीक हुए और वहां से टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उनकी बहन भर्ती है। बहन का हालचाल लेने के बाद वे वापस एग्रिको स्थित आवास पहुंचे। शाम में उपायुक्त व सीनियर एसपी के साथ अकेले में बैठक की। इसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री टिनप्लेट कदानी रोड के उद्घाटन समारोह में शरीक होने के बाद वापस रांची लौट जाएंगे।