CHAIBASA : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से रविवार को पोस्ट आफिस चौक पर वर्ष 2000 आधारित डोमिसाइल के विरोध में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सूबेदार बिरुवा ने कहा कि हासा, भाषा और डोमिसाइल आदि झारखंडी जन के अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी आदि के अहम मुद्दे हैं। जबकि कुछ प्रमुख झारखंडी दलों के लिए ये केवल वोट के लिए राजनीतिक मुद्दा है। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जेवीएम और वामदलरों का 4 मई को झारखंड बंद का हम समर्थन करते हैं। मगर हम झारखंडी डोमिसाइल के लिए आहूत 29 अप्रैल को झारखंड बंद को अब 4 मई को आयोजित करेंगे ताकि दोनों अहम जनमुद्दों को व्यापक जनसंमर्थन मिले। वर्ष 2000 में निर्धारित गैर झारखंडी डोमिसाइल का विरोध जारी रहेगा। हम झारखंडी भाषा, संस्कृति और जाति को स्थानीयता के आधार पर मानते हैं, लेकिन खतियान के खिलाफ नहीं हैं। साथ ही सभी प्रकार की बहालियों का 90 प्रतिशत हिस्सा प्रखंडवार अविलंब भरे जने का प्रबल पक्षधर हैं। आदिवासी और मूलवासी ही झारखंडी हैं, स्थानीय हैं। उन्हें सभी बहालियों में 90 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। पुतला दहन में भगवान ¨सकू, विनोद गोप, शिबू पुरती, राजेश बुड़ीउली, साइमन लागुरी, प्रधान सुंडी, गुरा ¨सकू, दुर्गा पुरती, कुंवर सिंह पुरती, शंकर सोय, अभिराम हेम्ब्रम, इकिर बिरुवा, अंजली बोदरा, संजय सवैया, गोव‌र्द्धन ¨पगुवा आदि उपस्थित थे।

----------

डोमिसाइल के विरोध में फूंका सीएम का पुतला

CHAIBASA : बड़ीबाजार पानी टंकी का लॉक खोले जाने से रानी क्लोनी में अचानक पानी की बाढ़ आ गई। इससे लोग दहशत में आ गये। स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी टंकी का लॉक अचानक खोल दिया गया। इसके लिए कोई सूचना भी नहीं दी गई जिससे कालोनी के कई घरों में पानी भर गया। पानी टंकी के कर्मियों ने बताया कि टंकी की सफाई के लिए लॉक खोला गया है लेकिन पानी थोड़ा ज्यादा होने की वजह से घरों में घुस गया।

----------