-अंतर विश्वविद्यालय ईस्ट जोन युवा महोत्सव में मिला है फ‌र्स्ट और सेकेंड प्राइज

JAMSHEDPUR: असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय ईस्ट जोन युवा महोत्सव में फ‌र्स्ट और सेकेंड प्राइज पाने वाले केयू के प्रतिभागी दामा सोरेन को कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन और केयू कंटीजेंट इंचार्ज डॉ आरके चौधरी उपस्थित थे। डॉ चौधरी ने बताया कि दामा सोरेन का चयन विश्वविद्यालय के अंतर जोनल राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए किया गया है। यह महोत्सव मैसूर विश्वविद्यालय मैसूर में क्भ्-क्9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में वह पोस्टर मेकिंग एवं कोलाज कॉम्प्टीशन में हिस्सा लेंगे। दोनों में किसी भी कॉम्पटीशन में इन्हें पहला स्थान मिलता है तो इनका चयन 9वें साउथ एशियन युवा महोत्सव के लिए हो सकता है। डॉ पद्मजा सेन ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए दामा के साथ को-ऑपरेटिव कॉलेज का एक टीचर भी जाएंगे। इसका निर्देश को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी को दिया गया है। युवा महोत्सव का सारा खर्च यूनिवर्सिटी उठाएगी।

चोरी के आरोपी को जेल

जेनरेटर चोरी करने के आरोप में आजादनगर पुलिस ने मो। जाहिद को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी साउद आलम ने मो। जाहिद के खिलाफ आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार क्9 जनवरी की सुबह क्0 बजे घर के पास रखे जेनरेटर को आरोपी एक ठेला पर रखकर भाग रहा था। उसका पीछा करते हुए उसे मानगो चौक पर आरोपी को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।