कैंपस में लगा रहता है आना-जाना
साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में कई बार ब्वॉयज मनमानी करते हुए कैंपस में एंटर कर चुके हैं। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गार्ड को धमकी दी और मारपीट भी की। कई बार ऐसा हो जाने पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कनकलता ने एसपी को कॉलेज के पास पुलिस पिकेट बनाने के लेटर लिखा। डॉ कनकलता का कहना है कि लेटर लिखे काफी दिन हो गए लेकिन अभी तक पुलिस डिपार्टमेंट से ना तो किसी तरह का रिप्लाई आया और ना ही कॉलेज के पास पुलिस की व्यवस्था ही की गई। कई बार बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के कैंपस में भी ब्वॉयज एंटर कर जाते हैं। गेट के बाहर तो वे अक्सर खड़े दिखाई देते हैं।

नहीं मिला लेटर
ग्रेजुएट कॉलेज द्वारा पुलिस पिकेट के लिए लिखे गए लेटर की बात जब सिटी एसपी और एसएसपी से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा कोई भी लेटर उनके पास नहीं आया है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कनकलता ने कहा कि वे इसके लिए रिमाइंडर भेजेंगी। उनका कहना था कि हाल की घटनाओं को देखते हुए तो पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को खुद ही इसपर ध्यान देना चाहिए था।

तो किसी होगी जिम्मेवारी ?
सिटी में इव-टीजिंग के इंसीडेंट्स लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली की घटना के बाद सिटी के गल्र्स कॉलेज में पुलिस पिकेट बनाने की बात की गई। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल पहले भी कह चुकी हैं कि कॉलेज कैंपस के बाहर मनचलों पर कंट्रोल करने का काम पुलिस को करना चाहिए।
 उनका कहना था कि कैंपस के बाहर किसी तरह का इंसीडेंट हो जाने पर वे कुछ नहीं कर सकती क्योंकि वह मामला एडमिनिस्ट्रेशन का हो जाता है।

मैंने तो कॉलेज के पास पुलिस पिकेट बनाने के लिए एसपी और साकची थाना इंचार्ज को काफी पहले ही लेटर लिख दिया है। मैं जल्द ही रिमाइंडर भी भेजूंगी।
- डॉ कनकलता, प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज