City में 10 motor training schools हैं registered
यूं तो सिटी में कई सारे मोटर ट्रेनिंग स्कूल्स हैं। पर इनमें से केवल 10 ही मोटर ट्रेनिंग स्कूल्स का डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन है। इन्ही के द्वारा प्रॉपर वे में टैक्स सबमिट किया जाता है। इसके अलाव बाकी किसी स्कूल ने भी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वैसे कुछ और भी रजिस्टर्ड ट्रेनिंग स्कूल्स है, पर उनका रीन्यूअल नहीं हुआ है। जितने भी रजिस्टर्ड मोटर ट्रेनिंग स्कूल्स है, सभी एलएमवी (लाइट मोटर व्हीकल) के लिए ही हैं, एचएमवी (हैवी मोटर व्हीकल) के लिए किसी भी मोटर ट्रेनिंग स्कूल का रजिस्ट्रेशन नहीं है।

कोई रोक-टोक नहीं
एमवी एक्ट 177 के एकॉर्डिंग कमर्शियल नंबर प्लेट (येलो कलर प्लेट पर ब्लैक डिजिट्स) लगी होनी चाहिए, पर सिटी में ज्यादातर मोटर ट्रेनिंग स्कूल्स के व्हीकल में नन कमर्शियल नंबर प्लेट (व्हाइट कलर प्लेट पर ब्लैक डिजिट्स) लगी हुई हैं। ये व्हीकल्स खुले आम रोड पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक नहीं की जा रही है।

मेन रोड पर दी जा रही है ड्राइविंग की ट्रेनिंग
ये ड्राइविंग स्कूल वाले बिना किसी डर के मेन रोड्स पर लोगों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। न तो प्रशासन की ओर नजर है और न ही इन लोगों में कोई डर दिखता है। डर दिखे भी कैसे जब फाइन के नाम पर महज 100 रुपए चुकाने हों। एमवीआई अवधेश कुमार ने बताया कि नंबर प्लेट का वॉयलेशन होने पर एमवी एक्ट 177 के तहत 100 रुपए का फाइन चार्ज किया जाता है। उनका कहना है कि ये फाइन काफी नॉमिनल है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अगर कोई टैक्स की भी चोरी करता है तो उस पर डेट ऑफ व्हीकल रजिस्ट्रेशन से लेकर करेंट डेट तक का टैक्स लिया जाता है।

Tax की भी हो रही चोरी
नाम न बताने की शर्त पर डीटीओ ऑफिस के एक इम्प्लाई ने बताया कि ऐसे व्हीकल्स के माध्यम से टैक्सेज में जबरदस्त तरीके से चोरी की जाती है। रेवन्यू कलेक्शन में काफी लॉस हो रहा है.  ऐसे व्हीकल को कमर्शिल परपज से यूज किया जाता है। पर नंबर प्लेट नन कमर्शियल लगे होने के चलते टैक्स में चोरी होती है। लोग व्हीकल परचेज करने के बाद बिना मॉडल बताए ही गुपचुप तरीके से डॉक्यूमेंट्स बनवा लेते है।

'जब ये लोग डॉक्युमेंट्स बनवाने के लिए आते हैं तो बताया जाता है कि व्हीकल को नन कमर्शियल परपज के लिए यूज किया जाएगा, पर बाद में व्हीकल का यूज कमर्शियल परपज के लिए होने लगता है.'
-अवधेश कुमार, एमवीआई

'सिटी में केवल 10 ही मोटर ट्रेनिंग स्कूल्स का रजिस्ट्रेशन है। इन सभी का रजिस्ट्रेशन एलएमवी के लिए ही है। एचएमवी को लेकर सिटी में किसी भी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है.'
-बालेश्वर सिंह, असिस्टेंट डीटीओ

Report by : rajnish.tiwari@inext.co.in