-दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 19 स्कूल के टीचर्स लिया हिस्सा

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे कंप्यूटर साइंस के दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर प्रक्षेत्र के क्9 स्कूलों से ख्7 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद एनआईटी जमशेदपुर के प्रोफेसर दीनदयाल महतो ने डाटा स्ट्रक्चर पार्ट दो एवं एसक्यूएल से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। दूसरे सत्र में एनआईटी जमशेदपुर के रिसोर्स पर्सन डॉ। सुधांशु कुमार झा ने ऑपरेटिंग सिस्टम व नेटवर्किंग पर लेक्चर देते हुए पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिखाकर अध्यापन कला को रूचिकर बनाने के गुर सिखाए। तीसरे सत्र को जया चक्रवर्ती ने आगे बढ़ाया जिसमें पाठ्यक्रम पर आधारित सामूहिक परिचर्चा करायी गयी। फीडबैक सत्र का संचालन आर पद्मालक्ष्मी, अल्पना मिश्रा, माला गांगुली, अमर ओझा, तन्मय पॉल व रवि मंडल ने संयुक्त रूप से किया। डीएवी सीएमसी के कोषाध्यक्ष सह डीएवी बिष्टुपुर के अध्यक्ष महेश चोपड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक जेपी सूर, आर्य प्रादेशिक उपसभा, पंजाब के कोषाध्यक्ष अजय बेरी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर डीएवी बिष्टुपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण एवं विद्यालय पत्रिका 'उन्नयन' का विमोचन भी किया गया। यह कार्यक्रम डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस की ओर से क्षेत्रीय निदेशक एसके लूथरा के संयोजन में आयोजित किया गया था।

----------

करंट से एक की मौत

बोडाम थाना क्षेत्र के सुसनी गांव के संजय रजक (फ्म् वर्ष) की क्क् हजार के तार से करंट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिघि ने दी। ग्रामीणों ने बताया कि घर के छत पर रॉड का काम कराने के क्त्रम में रॉड छत के ऊपर से गुजर रहे क्क् हजार बोल्ट के तार के संपर्क में आने से हुआ।