Set your priorities
अपनी स्पीच में एसबीआई की चेयरमैन ने एक्सएलआरआई के ग्रेजुएटिंग स्टूडेंट्स को कई सक्सेस टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी प्रायोरिटी सेट करनी चाहिए। उनका कहना था कि हर किसी को यह जरूर पता होना चाहिए कि वह कौन है और वह क्या कर सकता है। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि ‘नो’ कहने का आर्ट खुद में डेवलप करना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सक्सेस के लिए यह बहुत जरूरी है। उन्होंने एक्सलर्स को एडरेस करते हुए कहा कि वे बड़े और अच्छे इंस्टीट्यूशन से पढ़ कर निकल रहे हैं और वे टेक्नोलॉजी से वाकिफ हैं ऐसे में वे जहां काम करेंगे वहां नई टेक्नोलॉजी के थ्रू मैनेजमेंट को चेंज कर सकते हैं।

Country first की feeling बनाए रखें
कॉनवोकेशन के मौके पर एक्सएलआरआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन और टाटा स्टील के एक्स एमडी एचएम नेरुरकर ने ग्रेजुएटिंग स्टूडेंट्स को एडरेस करते हुए कहा कि उन्हें अपने पेरेंट्स, टीचर्स, इंस्टीट्यूशन और कंट्री पर गर्व करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि फ्यूचर में जहां भी जिस भी पोस्ट पर काम करें उनके दिमाग में कंट्री फस्र्ट की फीलिंग रहनी चाहिए। इस दौरान एक्सएलआरआई के क्वार्टर्ली मैगजीन ‘मैजिस’ को भी लांच किया गया। इसे सुनिल वर्गीस और उनकी टीम ने तैयार किया है।

HR प्रोग्राम में 60 स्टूडेंट्स का एडमिशन बैच
कॉन्वोकेशन के दौरान एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर ई अब्राहम ने रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि नए सेशन से ह्यूमेन रिसोर्स प्रोग्राम में 60 स्टूडेंट्स का एडिशनल बैच भी स्टार्ट होगा। उन्होंने बताया कि एक्सएलआरआई के डिफरेंट कोर्सेज के फॉरेन सेंटर को भी मिला दें तो टोटल स्टूडेंट्स की संख्या 2043 है। उन्होंने बताया कि इस बार जैट के थ्रू कंट्री के 116 बी स्कूल्स में एडमिशन लिए जा रहे हैं। उन्होंने इस साल सितंबर में शंघाई में ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम के नए बैच के स्टार्ट करने की बात भी कही। टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल किए जाने के अलावा भी कई एनाउंसमेंट उन्होंने किया। इस मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रणबेश रे के अलावा एक्सएलआरआई के ऑफिसियल्स, फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स प्रजेंट थे।

इतने स्टूडेंट्स को मिले ग्रेजुएटिंग सर्टिफिकेट

245 students of Post Graduate Programmes in Management
5 students of Fellow Program in Management from Jamshedpur Campus
35 students from Executive PGP course from Dubai Campus
119 students of 2013 batch of 15-months PGDM (General Management) Programme

Medals for Academic Excellence: 2013 - 14

XLRI Medal : Best All-round Student in Memory of Parineet Reddy -  Arnav Singh Tanwar
XLRI Medal : Best All-round Woman Student  in memory of Geeta Saxena  - Alisha Gupta
XLRI Medal for Social Initiatives (Sponsored by State Bank of India) - Alisha Gupta and
    Ayushee Das
XLRI Medal : Highest CQPI HRM in Memory of John P D’Costa - Swati Verma
XLRI Medal : Second Highest CQPI HRM -  Alisha Gupta
XLRI Medal : Highest CQPI  BM in Memory of Ram Awtar Chachra - Anuj Kasat
XLRI Medal : Second Highest CQPI - BM - Abhijit Ashok Nagarhalli
XLRI Medal : Highest CQPI GMP in Memory of R S Pande - Mayank Anilkumar Gupta  
XLRI Medal : Highest CQPI Exec-PGP, Dubai (2011-14) - Venkata Ajay Kiran Somasi

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk