JAMSHEDPUR: बदलाव ही स्थिर है। इस सच्चाई को ध्यान में रखना होगा। लीडर में हाइ लेवल की एनर्जी होनी चाहिए, फिजिकली और मेंटली भी। असली लीडर वही है जो आगे बढ़कर टीम को लीड करे। लीडरशिप को लेकर प्रेशर में न आएं, यह तो एक मजेदार जर्नी होती है। एक लीडर की क्वालिटी उसके विजन, स्ट्रैटजी और डायवर्सिटी में दिखती है। एक्सएलआरआई स्थित टाटा ऑडिटोरियम में लगातार बज रही तालियों के बीच लीडरशिप को एक्सप्लेन करती यह स्पीच दे रही थीं टैक्टर्स एंड फर्म इक्विपमेंट लिमिटेड यानी टैफे कंपनी की चेयरपर्सन और सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन। मौका था कंट्री के प्रीमियर बी स्कूल में शामिल क्सएलआरआई के भ्9वें कॉनवोकेशन का। इस मौके पर मल्लिका श्रीनिवासन को प्रतिष्ठित सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रीयल एंड सोशल पीस से नवाजा गया।

समय बदल गया है, अब ब्0 साल के कई <द्गठ्ठद्द>ष्टश्वह्र मिल जाएंगे

मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि समय काफी बदल चुका है। पहले किसी कंपनी का चेयरमैन और सीईओ होने का मतलब होता था कि उस व्यक्ति की उम्र 50 और उससे उपर होंगे। पर अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब टैलेंट को पोजीशन मिलता है न कि उम्र को। उनका कहना था कि टेक्नोलॉजी रिवोल्यूशन ने काफी कुछ बदल दिया है। अब कॉम्पटीशन ग्लोबल लेवल पर हो रहा है इसलिए आज के लीडर में यह क्वालिटी होनी चाहिए कि वह ग्लोबली कम्पीट कर पाएं। उन्होंने कहा कि पूरे व‌र्ल्ड के लिए इंडिया बहुत बड़ा मार्केट है। ऐसे में खुद को एक्सलरेट करने का सुनहरा मौका है जिसे खोना नहीं चाहिए।

इन कोर्सेस के स्टूडेंट्स को मिला मेडल व सर्टिफिकेट

इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के कुल 520 स्टूडेंट्स को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इनमें 300 स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट), 112 स्टूडेंट्स 2014 बैच के 15 माह के कोर्स पीजीडीएम (जेनरल मैनेजमेंट) प्रोग्राम के, तीन स्टूडेंट्स फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट जमशेदपुर कैंपस, 63 स्टूडेंट्स 2012-15 बैच के पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम (पार्ट टाइम), 23 स्टूडेंट्स 2012-15 बैच के एक्जीक्यूटिव पीजीपी कोर्स (दुबई कैंपस) के शामिल हैं। कॉन्वोकेशन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स एट एक्सएलआरआई के चेयरमैन व टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ इस्ट एशिया के एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर ई अब्राहम, एक्सएलआरआई के डीन एकेडमिक्स डॉ। प्रणवेश रे सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।

ग्लोबल एमबीए के पहले बैच के स्टूडेंट्स को भी सर्टिफिकेट

एक्सएलआरआई का 59वां कॉनवोकेशन इस मायने में भी खास रहा कि पहली बार ग्लोबल एमबीए के स्टूडेंट्स को इस अवसर पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम एक्सएलआरआई के साथ मिलकर यूएसए के वेदरहुड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और टांग्जी यूनिवर्सिटी शंघाई चाइना के स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड मैनेजमेंट की ओर से संयुक्त रूप से शुरू किया गया है। दो साल की अवधि पूरी कर चुके पहले बैच 2013-15 में भारत के 20 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिन्हें कॉन्वोकेशन में सर्टिफिकेट व मेडल दिए गए।

Top 5 rank holders in the Two-year Post Graduate Programmes in Management - HRM 2013-15 batch

Adity Agarwal,

B। Ramakrishna,

Honey Srivastava,

Akshay Gupta and

Neha Gupta

Top 5 rank holders in the Two-year Post Graduate Programmes in Management BM 2013-15 batch

Devika Handa

Akash Shukla

Jay Jatinbhai Amin

Ajay M

Sheena Jain

Top 5 rank holders in the Three-Year [Part-Time] PGDM-BM Programme 2012 - 15 batch

Mainak Sinha

Rupesh Kumar Singh

Soummo Bose

Sonal Raghuvanshi

Nidhi Kumari

Top 5 rank holders - Three-Year [Part-Time] PGDM-BM Programme 2012 - 15 batch (Dubai)

Firoj Kumar Meher

Ved Prakash Shukla

Indranil Roy Chowdhury

Pooja Sharma

Sajit Karunakaran

Top 5 rank holders in the 15-months PGDM (General Management) Programme 2014 batch

Pavan Kumar Krishnamurthy Bhat

Dnyanesh Jugalkishore Kabra

Priyank Ritwik

Abhisek Nag

Deepak Garg

Best All-round Student (in Memory of Parineet Reddy)

- Honey Srivastava

XLRI Medal for Social Initiatives

Debanjana Ghosh

Ragamayee Tellapati

Best All-round Woman Student ( in memory of Geeta Saxena)

- Honey Srivastava

Highest C PI - HRM( in Memory of John P D’Costa)

- Adity Agarwal

Second Highest C PI - HRM

B Ramakrishna

Highest C PI - BM(in Memory of Ram Awtar Chachra)

- Devika Handa

Second Highest C PI - BM

-Akash Shukla

Highest C PI - GMP(in Memory of R S Pande)

-Pavan Kumar Krishnamurthy Bhat

Highest C PI - Exec-PGP(Dubai 2012-15 )

- Firoj Kumar Meher

Highest C PI - BM(Part-Time 2012-15)

- Mainak Sinha