-उद्घाटन पोस्ट मास्टर हेमंत कुमार पति और सिंहभूम पोस्ट ऑफिस के प्रमंडल अध्यक्ष एसपी सिंह ने किया

JAMSHEDPUR: सिटी के पोस्ट ऑफिस को अब और भी स्मार्ट कर दिया गया है। आज से इंडिया के किसी भी सीबीएस कौर बैकिंग पोस्ट ऑफिस से सिटी के कस्टमर साकची स्थित पोस्ट ऑफिस से कौर बैकिंग की सुविधा के तहत पैसे जमा और उसकी निकासी कर सकते हैं। सोमवार को साकची पोस्ट ऑफिस में सीबीएस कौर बैकिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसका उद्घाटन पोस्ट मास्टर हेमंत कुमार पति और सिंहभूम पोस्ट ऑफिस के प्रमंडल अध्यक्ष एसपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। सिंहभूम प्रमंडल के अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि झारखंड में फ्7वां कौर बैकिंग पोस्ट ऑफिस के तौर पर साकची शाखा को प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत इसे सीबीएस कौर बैकिंग में परिवर्तित किया गया है। यह शाखा यह पूरे भारत में भ्00 वां सीबीएस कौर बैकिंग की सुविधा वाला पोस्ट ऑफिस हो गया है। इससे शहर के लोग इसका लाभ पैसों को जमा करने और उनकी निकासी करने के लिए भारत के किसी भी कौर बैकिंग की सुविधा वाले पोस्ट ऑफिस से कर सकते हैं। इस दौरान साकची पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

-----------

फ्रेशर्स को वेलकम पार्टी दी गई

सोमवार को नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स को वेलकम पार्टी दी गई। प्रोग्राम में नए सत्र के एमबीबीए, बीबीए, बीएसए, बीएड एवं जोटल मैनेजमेंट के सभी स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान स्टूडेंट्स में काफी उत्साह देखा गया। प्रोग्राम में फ्रेशर्स के साथ-साथ कॉलेज के पुराने स्टूडेंट्स व टीचर्स ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।