-सिटी एसपी ऑफिस में रोज लगानी होगी हाजिरी

JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर के क्म् अपराधियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की है। नगर आरक्षी अधीक्षक की अनुशंसा पर झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम-ख्00ख् के तहत जारी आदेश में इन अपराधियों को प्रतिदिन सिटी एसपी के कार्यालय में हाजिरी लगानी होगी। उपायुक्त डॉ। अमिताभ कौशल ने बताया कि इनमें से तीन अपराधी जेल में हैं, लिहाजा उन पर उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश लागू नहीं होगा। जिन अपराधकर्मियों पर सीसीए लगाया गया है, उनमें बापी ओझा (शंकोसाई, उलीडीह), कमलेश मंडल, उमेश प्रसाद (बर्मामाइंस), विक्रम सिंह (गोलमुरी), संतोष यादव व अब्दुल सलाम (साकची), अरविंद कुमार सिंह (लक्ष्मीनगर, टेल्को), रवि मछुआ (महानंद बस्ती, टेल्को), अखिलेश उर्फ टप्पू (गायत्री नगर, टेल्को), सतपाल सिंह (टुइलाडुंगरी, गोलमुरी), बलदेव सिंह उर्फ सावे (चर्च रोड, जोन नंबर-7, गोलमुरी), राजू गिरी उर्फ राजीव रंजन गिरी (भक्तिनगर, बर्मामाइंस) व संजीत साहू (गाढ़ाबासा, बागबेड़ा) शामिल हैं। जेल में बंद जो अपराधी सीसीए की सूची में हैं, उसमें समीर सरदार (तिलो भट्ठा, सोनारी), सोनू दास (छायानगर, सीतारामडेरा) व विजय तिर्की (रोड नंबर-ब्, आजादनगर मानगो) शामिल हैं। प्रशासन के मुताबिक इन अपराधकर्मियों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद विभिन्न मामलों-कांडों में इन्हें जेल भेजा गया है। शेष अपराधियों को दो पहचानकर्ताओं के साथ अनुबंध पत्र व जमानत राशि जमा करने का निर्देश जारी किया गया है, जिसे निश्चित अवधि तक उपायुक्त कार्यालय में जमा कराना होगा। इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने या बिना उचित कारण के तीन दिन से अधिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर जेल की सजा दी जाएगी।