JAMSHEDPUR : दानापुर के आभूषण व्यापारी आनन्द कुमार ने गुरुवार को जूडिशियल मजिस्ट्रेट ए के कच्छप की कोर्ट को दिये बयान में कहा कि उनके दुकान में पहले कारीगर के रूप में काम करने वाला अंजन कुमार अब बड़ा स्वर्ण व्यवसायी बन गया है। उसकी दुकान वैशाली चौक में है। आनन्द ने कोर्ट को बताया कि अंजन एक दिन उनकी दुकान में आया और कहा कि उसे जमीन खरीदनी है। कुछ सोना उसके पास है वह बेचना चाहता है। आनन्द ने अंजन द्वारा लाये सोने को रखकर 9 लाख 55 हजार रुपये अंजन को दे दिये। लेकिन बाद में उसे अंजन द्वारा चोरी का सोना लाये जाने का शक होने पर इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। यह सोना रिफ्यूजी कॉलोनी से चोरी हुआ था।

चोरी करने व मोबाइल खरीदने वाले को जेल

JAMSHEDPUR : परसुडीह पुलिस ने चोरी करने व चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में सिमरनजीत सिंह व सलमान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। परसुडीह निवासी लक्ष्मी देवी ने अज्ञात के खिलाफ परसुडीह थाना में चार जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार खटखट की आवाज सुनकर जब वह उठी तो बाहर एक युवक खड़ा था। लक्ष्मी देवी को देखकर वह भाग गया। लक्ष्मी ने जब अपने घर की जांच की तो दस हजार रुपये व मोबाइल की चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने मोबाइल व रुपये चोरी करने के आरोप में सलमान व चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। चोरी का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है।