-लहराई पिस्तौल, लेबर पेटीदार धर्मेंद्र ¨वद के साथ की गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दी

-घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस

CHAIBASA: तक्षशिला प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड का ठेकेदार जनार्धन प्रसाद सिंह ने मंझगांव निवासी पप्पू खान, दिलवर हुसैन, हमीद और जानी आलम समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मझगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मझगांव प्रखंड के नयागांव से नुन्डासाई तक और डेलगापाड़ा से अम्बाइमार्चा तक एनपीसीसी लिमिटेड के तहत सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। क्7 मई की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बोलेरो और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मझगांव के रहने वाले पप्पू खान, दिलवर हुसैन, हमीद, जानी आलम व अन्य सात अज्ञात व्यक्ति कार्य स्थल पर पहुंचे। इसके बाद पप्पू खान ने पिस्तौल लहराते हुए लेबर पेटीदार धर्मेंद्र ¨वद से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को देखते ही भाग गए

इसके बाद पूछने लगा कि साइट इंचार्ज कौन है मौके पर साइट इंचार्ज मनोज कुमार सिंह भी वहां मौजूद थे। तभी मनोज सिंह ने कहा कि साइट इंचार्ज मैं ही हूं। इतना बोलते ही मनोज सिंह को आरोपियों ने घेर लिया। इसके बाद दिलवर हुसैन ने का कि मेरा एरिया में अगर काम करना है तो डेढ़ लाख रुपए दो नहीं तो काम को बंद कर दो। इतना कहते सभी आरोपी मारपीट करने पर उतारू हो गये। इसी बीच सूचना पाकर स्थानीय पुलिस वहां आ पहुंची। पुलिस को आता देख सभी आरोपी वहां से भाग गये। इसके पूर्व भी पप्पू खान ने मनोज सिंह को फोन पर धमकी दी थी कि ख्ब् घंटे में उसे जान से मार देगा।