-दोनों बिरसानगर जोन संख्या टू ए के वार्ड नंबर 17 के रहने वाले हैं

JAMSHEDPUR: बिरसानगर थाने की पुलिस ने देशी पिस्तौल और 3.15 की कारतूस के साथ भोला मुखी को गिरफ्तार किया है। हरि मुखी की तलाश पुलिस को है। दोनों बिरसानगर जोन संख्या टू ए के वार्ड नंबर 17 के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ बिरसानगर थाना के सब इंस्पेक्टर उत्तम चौधरी की शिकायत पर अवैध फायर आ‌र्म्स रखे जाने का मामला दर्ज किया गया है। युवक पर आरोप है कि उसका भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। घटना 12 अप्रैल की सुबह नौ बजे की है। भोला मुखी और उसके भाई के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। पिता जब हरिशचंद्र जब बीच-बचाव करने लगे तो भोला ने पिस्तौल निकाल हवाई फाय¨रग कर दी। इसके बाद पिस्तौल को कागज में लपेट घर में रख दिया। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची। भोला को दबोच लिया। उसके घर से उसकी निशानदेही पर पिस्तौल और कारतूस जब्त की गई।

--------------

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

JAMSHEDPUR: आईपीएस आफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन ( इप्सोवा) की ओर से जैप सिक्स परिसर स्थित बाल भारती मध्य विद्यालय में सोमवार को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में चीफ गेस्ट एसएसपी एवी होमकर मौजूद थे। सिटी एसपी चंदन झा, रूरल एसपी शैलन्द्र कुमार सिन्हा और एएसपी (अभियान) शैलेन्द्र कुमार, जैप सिक्स के कमांडेंट अश्विनी कुमार सहित सिविल सर्जन भी कैंप में शामिल हुए। चेकअप कैंप में जैप सिक्स और जिला पुलिस के जवान और उनके परिजनों ने जांच करवाई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एसएसपी एवी होमकर की पत्नी प्रीति होमकर ने किया। इप्सोवा एसोसिएशन आईपीएस की पत्नियों द्वारा बनाया गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सभी मेजर, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान उपस्थित थे।