-18-29 अप्रैल तक अमेरिका में व‌र्ल्ड टीम चेस चैंपियनशिप

CHAKRADHARPUR : चक्रधरपुर के होनहार शतरंज खिलाड़ी दीप सेनगुप्ता अमेरिका के इक्वेडोर में होने वाले व‌र्ल्ड टीम चेस चैंपियन में भारतीय टीम के सदस्य के तौर पर हिस्सा लेंगे। पांच सदस्यीय भारतीय टीम में हरिकृष्ण, शशि किरण, सेतुरामन, विदित गुजराती व दीप सेनगुप्ता शामिल किए गए हैं। भारतीय टीम 18 से 29 अप्रैल तक अमेरिका में होने वाली व‌र्ल्ड टीम चेस चैंपियनशिप में जोर आजमाइश करेगी। द अमेरिकन चेस फेडरेशन के तत्वाधान में चैंपियनशिप का आयोजन होगा। 18 अप्रैल को इक्वेडोर के गोल्डन पैलेस होटल रिसोर्ट एंड स्पा में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। फिडे रेगुलेशन एवं अध्यक्ष के निर्णयानुसार विश्व के दस देशों की टीम चैंपियनशिप में हिस्सेदारी लेने के काबिल है, जिनका चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इन देशों में भारत के अलावा रूस, चीन, हंगरी, संयुक्त राज्य अमेरिका, इजिप्ट, यूक्रेन, अर्मेनिया, क्यूबा एवं इजरायल शामिल हैं। बता दें कि दीप सेनगुप्ता चेस एकेडमी साउथ इस्टर्न रेलवे स्र्पोट्स एसोसिएशन चक्रधरपुर का पूर्व खिलाड़ी है। यहीं से दीप ने शतरंज की पारी की शुरुआत की। व‌र्ल्ड टीम चेस चैंपियनशिप के लिए चेस एकेडमी साउथ इस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं चक्रधरपुर चेस एसोसिएशन चक्रधरपुर, शतरंज प्रेमी, शुभचिंतक, मित्रों एवं संबंधियों ने दीप समेत भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

----------

100 प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र

CHAIBASA: रवींद्र भवन में रविवार को वेदांता फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संचालित सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा थे। उन्होंने वेदांता फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए किये जाने वाले कार्यो की सराहना की। मौके पर पूर्णिमा नायक, सविता गोप, रेणु लफारज, राजज्ञानी, किरण विश्वकर्मा, कमला खत्री, अमृता गुप्ता के अलावा सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं।