इन की demand सबसे ज्यादा
पिछले कुछ सालों में कार की सेल का डिटेल देखने पर तो ऐसा ही लगता है। सिटी स्थित कार के शो रूम्स में जाने पर पता चला कि हैचबैक मॉडल में लग्ज्यूरियस कारों की सेल काफी बढ़ गई है। बिस्टुपुर स्थित मारुति शो रूम के इंचार्ज अमित सिंह कहते हैं कि कुछ साल पहले तक मारुति 800, ऑल्टो और वैगन आर की डिमांड सबसे ज्यादा थी। अब लोगों की प्रायोरिटी लिस्ट बदल गई है। अब स्विफ्ट डिजायर और अर्टिगा पेट्रोल और डीजल कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। वह कहते हैं कि 3-4 साल पहले तक टोटल कार की सेल में हैचबैक मॉडल की छोटी कार की सेल 70 परसेंट थी जो अब घटकर 50 परसेंट रह गई है। यानी अब हैचबैक छोटी कारों और लग्ज्यूरियस कारों की सेल लगभग बराबरी पर आ गई है। उनका कहना था कि अगर यही स्थिति रही तो अगले कुछ सालों में लग्ज्यूरियस कारों की सेल छोटी कारों से ज्यादा हो जाएगी।

Sell 100 % से भी ज्यादा बढ़ी
हैचबैक मॉडल में लग्ज्यूरियस कारों की बात करें तो ह्यूंडई की कार वरना की सेल पिछले दो सालों में 150 परसेंट से भी ज्यादा बढ़ी है। बिस्टुपुर स्थित ह्यूंडई शो रूम के जेनरल मैनेजर सेल्स पीके हाजरा कहते हैं कि पहले छोटी कारों में ईयोन, सेंट्रो और आई 10 की डिमांड सबसे ज्यादा थी पर अब आई 20 और वरना की डिमांड सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि लग्ज्यूरियस कारों की सेल पिछले 2-3 सालों में 150 परसेंट से भी ज्यादा बढ़ी है। सेवर्ले के जेनरल मैनेजर बिजू थॉमस ने कहा कि उनके यहां पहले तक सबसे ज्यादा स्पार्क और बीट में कम रेंज की कारें सेल होती थीं। उन्होंने कहा कि अब लोगों की च्वाइस बदल गयी है। फिलहाल ज्यादातर सेल होने वाली कारों में सेल यूवीए और बीट की हाई रेंज कारें शामिल हैं। इनमें कस्टमर्स खुद को ज्यादा कंफर्ट फील करते हैं।

ये चाहिए कस्टमर्स को
कस्टमर्स की च्वॉइस के बारे में सेवर्ले के जेनरल मैनेजर ऑपेरेशंस बीजू थॉमस कहते हैं कि कस्टमर्स की कुछ डिमांड्स तो आज के डेट में कॉमन हैं। इनमें एसी, पावर विंडो और पावर स्टियरिंग शामिल हैं। इसके अलावा कस्टमर्स ज्यादा से ज्यादा कंफर्ट की तलाश में रहते हैं। ह्यूंडई के जेनरल मैनेजर सेल्स पीके हाजरा कहते हैं कि आई 20 की डिमांड जमशेदपुरआईट्स की बीच इसलिए काफी ज्यादा है क्योंकि वह किसी भी बड़ी कार की तरह ही कंफर्ट फील कराता है। इसकी कई खूबियां कस्टमर्स को अपनी ओर अटे्रक्ट करती हैं।

'कस्टमर्स की प्रायोरिटी पहले से काफी चेंज हुई है। पहले लोग सिर्फ कार चाहते थे पर अब वे कार के फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं। वे इंटरनेट पर पहले से ही कार के फीचर्स को देखकर आते हैं। कुछ तो हमसे भी ज्यादा जानकारी लेकर आते हैं.'
-अमित सिंह, मारुति शो रूम इंचार्ज, बिस्टुपुर


'अब कस्टमर्स आते हैं तो वे सबसे पहले कार की फीचर्स जानना चाहते हैं। उन्हें सिर्फ कार नहीं चाहिए बल्कि अच्छी और
लग्ज्यूरियस कार चाहिए होता है। पैसे ज्यादा इंपॉर्टेंट नहीं होता.'
-बीजू थॉमस, जेनरल मैनेजर ऑपरेशंस, शेवर्ले जमशेदुपर

Report by: amit.choudhary@inext.co.in