-जिला में 28 से चलेगा डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम

-खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस में हुई बैठक

JAMSHEDPUR (06 July) : ग्रामीण और सुदरवर्ती इलाकों में सबसे अधिक डायरिया का प्रकोप देखने को मिलता है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिले में ख्8 जुलाई से क्0 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत घर-घर जाकर ओआरएस पाउडर और जिंक दवा बांटी जाएगी। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम हाथ धोने के फायदे भी बताएगी। विभाग की ओर से खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ। श्याम कुमार झा ने सभी योजनाओं का जायजा लिया।

प्रभारियों को दिया निर्देश

इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि डायरिया नियंत्रण सप्ताह के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों को समय पर ड्यूटी आने-जाने की भी हिदायत दी है। मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पीपुल फ्रेंडली होने का भी निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया है.सभी पीएचसी के कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द नाम, पता सहित सभी जरूरी डिटेल्स सीएस ऑफिस में जमा करने को कहा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम लागू करने के उद्देश्य से सभी पीएचसी कर्मियों से डिटेल्स मांगे गए हैं। ताकि उनकी भी हाजिरी बायोमीट्रिक सिस्टम से जोड़ा जा सके।