लोगों को जानकारी दी
इंडस्ट्रीयलिस्ट्स के इस प्रॉब्लम को दूर करने के उद्देश्य से ही सीआईआई बिजनेस डेवलपमेंट सर्विस के तहत इनिशियेटिव लिया जा रहा है। इसके तहत पोटेंशियल कस्टमर के रूप में इंटरप्रेन्योर व कंपनीज को साथ जोडऩे के पहलू पर चर्चा की गई। इस दौरान डिफेंस व रेलवे के अधिकारियों ने एमएसएमई सेक्टर के लोगों को जानकारी दी कि वे किन-किन प्रोडक्ट्स की सप्लाई कर सकते हैैं। इस मौके पर सीआईआई की जमशेदपुर हेड लवलीन भारद्वाज के अलावा सीआईआई झारखंड के चेयरमैन एसके बेहरा, वीपी टीवी नरेन्द्रन, जोनल चेयरमैन तरुण डागा सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Report by : jamshedpur@inext.co.in