CHAIBASA इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत ओरिएंटल कार्यक्रम तथा जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करने हेतु शुक्रवार को एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय में एक बैठक क्षेत्रीय उप निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय तथा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रचार्य, प्राचार्या, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका शामिल थे। बैठक में कहा गया कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 12 अगस्त को इसी विद्यालय में आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि इस प्रदर्शनी में इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयनित बच्चों को प्रोजेक्ट व मॉडल के साथ सम्मिलित होना अनिवार्य है।

------------

सावन मेला का उद्घाटन आज

CHAIBASA मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सावन मेले का आयोजन 1 व 2 अगस्त को राजस्थान भवन टुंगरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्षा बीणा खिरवाल, प्रांतीय सचिव किरण देबुका एवं विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी अध्यक्षा संगीता रूंगटा ने दी।

---------

रक्तदान शिविर आज

CHAIBASA रोटरी क्लब की ओर से 1 अगस्त को ब्लड बैंक में 38वां रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी गुरमुख सिंह खोखर ने दी।

--------

वन एवं पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

CHAIBASA वन एवं पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को पौधारोपण कर म्म्वां वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन में ढाई सौ विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपा गया। यह कार्यक्रम वन विभाग की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीसी अबुबक्कर सिद्दीक पी, डीआईजी आरके धान, एसपी डॉ। माइकल एस राज, वन संरक्षक चाईबासा अंचल विश्वनाथ साह, वन प्रमंडल पदाधिकारी कुमार अतुतोष, डीएसपी लोगदा मुर्मु, सीआरपीएफ क्7ब् बटालियन कमांडेंट च्च्यूतानंद, सीआरपीएफ क्97 बटालियन कमांडेंट टीएच खान, सतीश चंद्र राय, राजेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने एक-एक पौधे रोप कर पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने का निर्णय लिया।