चिकित्सकों का आरएफआइडी कार्ड बनेगा और बायोमैट्रिक मशीन में अंगुली से भी लगानी होगी हाजिरी

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म : डॉक्टर्स का मनमाना रवैया अब नहीं चलेगा। सरकार के साथ-साथ एमसीआइ भी सचेत हो गई है। एमसीआइ ने महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमजीएम) को 'सेंसर' के जरिए सभी डॉक्टर्स की निगरानी करने का निर्देश जारी किया है।

आरएफआईडी सिस्टम की तैयारी

इसके तहत रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेटिफिकेशन सिस्टम (आरएफआइडी) कॉलेज में शुरू करने की तैयारी चल रही है। बायोमैट्रिक्स सिस्टम को भी इससे जोड़ा जा रहा है। न्यू एकेडमिक सेशन से यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। पहले चरण में सभी चिकित्सकों का डाटा बेस तैयार कर एमसीआइ को भेजा जा चुका है। चिकित्सकों का आरएफआइडी कार्ड बनेगा और बायोमैट्रिक मशीन में अंगुली से भी हाजिरी लगानी होगी। शिक्षकों का फोटो, फिंगर प्रिंट व अचय ब्योरा भी एमसीआइ को भेजा जाएगा।

क्या है आरएफआइडी सिस्टम ?

इस सिस्टम के तहत एक चिप में फैकल्टी मेंबर्स के फोटो, फिंगर प्रिंट, आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक डिटेल्स रहेंगी, जिसे सेंसर ट्रैक करेगा। कॉलेज में लगाए गए विशेष कंप्यूटर इस डाटा को रिसीव कर एमसीआइ के सेंट्रल सर्वर में भेजेंगे।

कार्ड में लगी ये चिप सेंसर का काम करेगी। इससे निकलने वाली रेडियो तरंगों को आरएफआइडी डिवाइस से जोड़कर टीचर की मौजूदगी पता करना आसान हो जाएगा।

लायंस नार्थ की नई कमेटी गठित

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ की नई कमेटी गठित हो गई है। नवगठित टीम रविवार को साकची स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सचागार में पदभार ग्रहण करेगी। वर्ष 2015-16 के लिए गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष एल। श्रीनिवास राव, सचिव निर्मल कौर, कोषाध्यक्ष डॉ। विप्लव मल्लिक, प्रथम उपाध्ययक्ष साकेत झा, द्वितीय उपाध्ययक्ष अनंतलाल , टेमर सरबजीत कौर, टेल ट्विस्टर जगदीश कौर, चेयरपर्सन अरुप घोोष, शरणजीत कौर, सुदीप्तो मुखर्जी भोलानाथ शर्मा व कृपाल सिंह हैं, जबकि निदेशक मंडल में सु¨रदर सिंह, बृजपाल सिंह, मानिकलाल घोष व नलिनी मुखर्जी शामिल किए गए हैं। नई टीम को पूर्व डिस्ट्रिचट गवर्नर एके श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे, जबकि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम उप जिलापाल (नामित) रजनीश कुमार उपस्थित रहेंगे।