JAMSHEDPUR: गोलमुरी केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल में शनिवार को स्टूडेंट्स के बीच पोशाक का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के फ्क्क् छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने उपस्थित अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि यह स्कूल आसपास के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ कल्याणी ने कहा कि अभिभावक विद्यालय के अभिन्न अंग होते है, उनसे उम्मीद की जाती है कि वे अपने बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक रहें। वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र लाल ने भी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे विद्यालय की सभी गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करे। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य देव नारायण साहू, अरुण कुमार, वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र लाल समेत अन्य मौजूद थे।

वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ ने फूंका सीएम का पुतला

जेपीएससी मामले को लेकर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का शनिवार को पुतला दहन किया गया। मौके पर अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि जेपीएससी में गड़बड़ी के बावजूद राज्य सरकार इसकी जांच नहीं करवा रही है, जोकि छात्र हितों के साथ खिलवाड़ है। यह छात्र संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष विपिन, सचिव गणेश, यूआर जितेंद्र, रुबी मुंडा, जाकिर, मोंटी, सुजीत सिंह, सुदामा पासवान, राजेश, संजय, सीमा डे, अंजली कुमार आदि थे।