-आई नेक्स्ट की खबर का असर

JAMSHEDPUR: डीटीओ संजय पीएम कुजूर, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर व एमवीआई अवधेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को स्कूल वैन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 25 स्कूली वाहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए। जांच की शुरुआत सुबह करीब 5.25 बजे राजेंद्र विद्यालय व मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सामने चली, तो थोड़ी देर बाद जांच टीम लोयोला और उसके बाद बेल्डीह चौक पहुंची। पकड़े गए वाहनों में टेंपो, मारुति वैन व टाटा मैजिक वाहन थे, जिन पर ओवरलोडिंग के लिए तीन-तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। अधिकांश वाहन मालिकों ने तत्काल जुर्माने की राशि अदा कर दी, तो कुछ ने बाद में राशि जमा की। स्कूल वैनों में ओवर लोडिंग को लेकर आई नेक्स्ट ने गर्मी छुट्टी के पहले अभियान चलाया था। डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने आई नेक्स्ट की मुहिम की सराहना भी की थी।

------------

सीएम आज और कल रहेंगे जिले में

CHAIBASA: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार व शुक्रवार को चाईबासा, नोवामुंडी, मनोहरपुर व जराइकेला आदि में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दो दिन के मुख्य कार्यक्रमों में चाईबासा के माधव सभागार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात, सर्किट हाउस में मंडलीय बैठक, कोटगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम, नोवामुंडी रेस्ट हाउस में सीएसआर मी¨टग, सारंडा के जराइकेला में जनसंवाद, वनभूमि पट्टों का वितरण आदि शामिल है। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े दस बजे टाटा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। सुबह क्क् बजे अमला टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के माधव सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओ से मिलेंगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ सांसद लक्ष्मण गिलुवा भी रहेंगे। इस कार्यक्रम में सभी पूर्व विधायक, प्रदेश सदस्य, जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी व सदस्य, नगर के पदाधिकारी, मंच-मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है।

---------------------