JAMSHEDPUR : शनिवार को शहर में मां दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस सुबह क्क् बजे से ही निकलना शुरू हो गया था। दुर्गा पूजा कमिटियों ने निर्धारित घाटों के अलावा सीटू तालाब और डिमना लेक आदि में भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। विसर्जन की शुरुआत शुक्रवार से ही हो गई थी। शुक्रवार को सबसे पहले बेल्डीह कालीबाड़ी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके पहले शहर के तमाम पूजा पंडालों में सिंदूर खेला के रस्म के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान महिलाओं ने मां की पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर और बधाई दी। विसर्जन को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा भी खास इंतजाम किए गए थे। विसर्जन के दौरान कुल ख्ब्8 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। इस दौरान किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई थी।

--------

चलाया सफाई अभियान

कोल्हान यूनिवर्सिटी के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जमशेदपुर प्रखंड के भुरुडीह गांव में लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के एनसीसी स्टूडेंट्स की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए दो अक्टूबर को कॉलेज की एनसीसी इकाई के संयोजन में चले इस अभियान की शुरुआत कोल्हान यूनिवर्सिटी की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की। प्रोग्राम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के मुखिया कान्हो मुर्मू ने की। मौके पर यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट मेंबर प्रो दिगंबर हांसदा, एलबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो अशोक कुमार वर्मा, प्रो कारु माझी, प्रो विनय गुप्ता, प्रो पूर्णिमा कुमार, माया हेम्ब्रम, रघुवीर टुडू आदि उपस्थित रहे। प्रोग्राम का संयोजन और संचालन एनसीसी अधिकारी कैप्टन आरके चौधरी ने किया।