-जुस्को ने बढ़ाई बिजली की दर, एक जून से प्रभावी

-कामर्शियल उपभोक्ताओं को 75 से लेकर 95 पैसे तक अतिरिक्त लगेंगे

JAMSHEDPUR: शहर के कंपनी एरिया में टाटा स्टील द्वारा दी जाने वाली बिजली की दर एक जून से बढ़ा दी गई है। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं पर न्यूनतम ख्0 पैसे से अधिकतम 8भ् पैसे प्रति यूनिट का बोझ बढ़ा है, जबकि कामर्शियल उपभोक्ताओं को 7भ् पैसे से लेकर 9भ् पैसे तक अतिरिक्त लगेंगे। टाटा स्टील के लिए शहर में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जुस्को के चीफ (कारपोरेट कम्यूनिकेशन) राजेश राजन के मुताबिक इसे झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने मंजूरी प्रदान कर दी है। बिजली दर में वृद्धि का कारण विद्युत खरीद मूल्य में बढ़ोत्तरी हाेना है।

इसलिए बढ़ाई गइर् बिजली दर

टाटा स्टील दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) व टाटा पावर से बिजली खरीदकर शहर में वितरित करती है। इन दोनों कंपनियों ने गत वर्ष बिजली दर में उल्लेखनीय वृद्धि कर दी थी, जिससे टाटा स्टील को राजस्व का बड़ा नुकसान हुआ। दर वृद्धि में घरेलू उपभोक्ताओं पर कम से कम बोझ डाला गया है। दर वृद्धि के बावजूद दूसरे समकक्ष शहरों की तुलना में कम है। लगभग ख्00 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता को महज भ्0 रु। अतिरिक्त लगेंगे। वहीं फंक्शन आदि के लिए अस्थायी तौर पर ली गई बिजली में प्रति यूनिट छह रु। की जगह म्.म्0 रुपए लगेंगे, जबकि फिक्स चार्ज फ्भ् रु। की जगह ब्0 रुपये लिए जाएंगे। धार्मिक आयोजन के लिए फ्.90 रु। प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा।