-बिजली से रिलेटेड प्रॉब्लम को लेकर कंप्लेन करने में आम लोगों को दिक्कत होती है

-बड़े अधिकारी का नंबर लोगों के पास नहीं रहता और छोटे अधिकारी कॉल पिक नहीं करते

JAMSHEDPUR: नॉन-कंपनी एरिया में रहने वाले लोगों को बिजली को लेकर अक्सर कोई ना कोई शिकायत रहती है। पावर कट तो बड़ी प्रॉब्लम है इसके अलावा बिजली बिल में गड़बड़ी या फिर कोई और दिक्कत। लोगों के लिए परेशानी तब बढ़ जाती है जब उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि वे बिजली की समस्याओं को लेकर कंप्लेन किससे करें। हमने डिपार्टमेंट की सीनियर अधिकारी से बात की। उनसे जाना कि परेशानी के समय लोगों को क्या करना चाहिए। इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के जीएम एपी सिंह ने ऐसी ट्रांसफार्मर खराब होने जैसी समस्या पर कंज्यूमर्स को अपने क्षेत्र के असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से संपर्क करने की सलाह दी। हम आपको डिफरेंट एरियाज के छोटे और बड़े सभी ऑफिशियल्स का नंबर प्रोवाइड करा रहे हैं जहां आप अपनी कंप्लेन कर सकते हैं।

बिजली से जुड़ी किसी तरह की समस्या हो तो कंज्यूमर इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं

पद इलेक्ट्रिक सप्लाई डिविजन नंबर

इलेक्ट्रिक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर जमशेदपुर 9ब्फ्क्क्फ्भ्9क्भ्

इलेक्ट्रिक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर आदित्यपुर 9ब्फ्क्क्फ्भ्9क्म्

इलेक्ट्रिक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर घाटशिला 9ब्फ्क्क्फ्भ्9क्7

इलेक्ट्रिक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर चाईबासा 9ब्फ्क्क्फ्भ्9क्8

इलेक्ट्रिक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर चक्रधरपुर 9ब्फ्क्क्फ्भ्9क्9

इलेक्ट्रिक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सरायकेला 9ब्फ्क्क्फ्भ्9ख्0

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जमशेदपुर 9ब्फ्क्क्फ्भ्9ख्भ्

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जुगसलाई 9ब्फ्क्क्फ्भ्9ख्म्

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मानगो 9ब्फ्क्क्फ्भ्9ख्8

इसके अलावा कोई विशेष समस्या होने पर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (ईएसई) से भी संपर्क कर सकते हैं

ईएसई, जमशेदपुर 9ब्फ्क्क्फ्भ्909 0म्भ्7 ख्फ्7क्भ्9फ्

ईएसई, चाईबासा 9ब्फ्क्क्फ्भ्9क्0 0म्भ्8ख् ख्भ्भ्0ब्8

बिजली से रिलेटेड किसी तरह की गड़बड़ी हो चाहे बिजली का कनेक्शन लेने, बिल में गड़बड़ी, ट्रांसफार्मर खराब होने या कुछ और कंज्यूमर असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर या इलेक्ट्रिकल एग्जिक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद भी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं निकलता तो सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से संपर्क किया जा सकता है।

एपी सिंह, जीएम, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट, जमशेदपुर