CHAIBASA: दैनिक जागरण की ओर से विगत दिनों से चलाई जा रही मुहिम ये फुटपाथ हमारा है रंग लाई। अतिक्रमण की गिरफ्त में चल रहे शहर को उस समय थोड़ी निजात मिली जब शुक्रवार की सुबह-सुबह पुलिस बल ने अलग-अलग जगहों पर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। चाईबासा बस स्टैंड के अलावा बड़ी बाजार से पोस्टऑफिस चौराहे तक पुलिस बल ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। खास तौर से उन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई जिन्होंने अपनी दुकानों को आगे बढ़ा लिया था। एक-एक दुकान पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने बढ़ाई गई जगह को तुरत खाली कराया। यहां तक कि जिन दुकानदारों ने कपड़े व अन्य सामान दुकानों के आगे लटका रखे थे, उन्हें तुरत हटाया गया। कई दुकानदारों ने तो पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए खुद ही जगह खाली कर दी। पुलिस का डंडा उनपर भी फटका जिन्होंने ठेले-खोमचे लगा रखे थे। यहां तक कि सड़क किनारे रोज अपने वाहन खड़े कर सवारियों को पुकारनेवालों को वाहन सहित सड़क किनारे से हटवा दिया गया। इसके अलावा पुलिस की ओर से उनके नाम व विवरण नोट किए गए जिन्होंने दुकान के लिए निर्धारित से ज्यादा जगह घेर रखी थी। पुलिस का कहना था कि अभी चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी अतिक्रमण न करे। अतिक्रमणकारियों के नाम नोट कर लिए गए हैं। फिर अतिक्रमण करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

------------

अवैध उत्खनन में दो को भेजा जेल

CHAIBASA: लौह अयस्क का अवैध उत्खनन और परिवहन करने के आरोपी नोवामुंडी के रहने वाले मनोज लागुरी और रविकांत लागुरी को नोवामुंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में खान निरीक्षक महेंद्र प्रसाद ने ख्म् नवंबर ख्0क्ब् को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।