-एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में जूनियर बच्चों के लिए कॉम्पटीशन

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में शुक्रवार को 'एनुअल जूनियर इग्लिश एलोक्यूशन कॉम्पटीशन' आयोजित की गई। इसमें पहली से पांचवीं तक के बच्चे शामिल हुए। यह कॉम्पटीशन तीन वर्गो में विभाजित थी। पहले वर्ग में यू.के.जी। व पहली, दूसरे वर्ग में दूसरी व तीसरी और तीसरे वर्ग में चौथी व पांचवीं के स्टूडेंट्स शामिल थे। इस कॉम्पटीशन में बच्चों की बॉडी लैंग्वेज, स्पीकिंग कैपेसिटी, प्रस्तुती का तरीका आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी वर्गो के बच्चें ने एक-से-एक बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुती की। किसी ने अपनी प्रस्तुती में ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया, तो किसी ने अपनी प्रस्तुती में प्रकृति के विभिन्न उत्पादानों की चर्चा की, तो किसी ने संगीत की मौजूदगी का एहसास दिलाया। निर्णायक मंडली के रूप में प्राइमरी संकाय की संयोजिका मीरा पाल तथा शिक्षक अंजन कुमार थे। स्कूल की प्रिंसिपल श्यामली विर्दी ने बच्चों की प्रस्तुती की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चों में प्रतिभा छिपी होती है। जरूरत है उसे उभारने की। स्कूल समय-समय पर स्टूडेंट्स को मंच प्रदान करता है और प्रतिभाओं को निखारता रहा है।

कॉम्पटीशन में ये रहे विनर्स

कैटेगरी 1

- फ‌र्स्ट - रीतिका कुमारी (यू.के.जी)

सेकेंड - आदित्य कुमार ( पहली क्लास)

कैटेगरी 2

फ‌र्स्ट - प्रगति कुमारी ( तीसरी क्लास)

सेकेंड - रमण भारद्वाज ( तीसरी क्लास)

कैटेगरी 3

- फ‌र्स्ट - रीत्रिषा मिश्रा कुमारी (चौथी क्लास)

सेकेंड - ईशा कुमारी (चौथी क्लास)

एडमिशन की तारीख बढ़ी

कोल्हान यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन का डेट एक्सटेंड कर दिया गया है। एडमिशन का डेट 10 से बढ़ाकर 13 जुलाई कर दिया गया है। एडमिशन के लिए कॉलेजेज में काफी भीड़ होने की वजह से डेट एक्सटेंड किया गया है। 13 जुलाई से ही ग्रेजुएशन पार्ट वन की क्लासेस भी स्टार्ट कर दी जाएंगी। केयू के वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को एडमिशन में प्रॉब्लम न हो और उन्हें ज्यादा देर तक लाइन में न लगना पड़े इसलिए डेट बढ़ाया गया है।