-साई परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में हुआ आयोजन

-मरीजों के बीच चश्मा और दवा का वितरण किया गया

JAMSHEDPUR: साई परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को घोड़ाबांधा साई देवस्थान में फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विष्णु नेत्रालय के सीनियर डॉक्टर विभूति भूषण और डॉक्टर नितिन धीरा ने ख्फ्0 मरीजों की आंखों की जांच की। मरीजों के बीच चश्मा और दवा का वितरण किया गया। जांच के क्रम में जिन-जिन मरीजों में मोतियाबिन्द के लक्षण पाये गए उनके आगे के इलाज के लिए फिर से पांच जुलाई की सुबह क्0 बजे समय निर्धारित किया गया। ताकि इस बीच के समय में मरीज रक्त इत्यादि की जांच करा कर डॉक्टर के समक्ष रिपोर्ट के साथ उपथित हो सकें।

भोग का वितरण

शिविर में घोड़ाबांधा, धानचटानी, लुआबासा, लुपुंगडी, हुरलुंग, मंपिता के लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इस शिविर में भक्तों के लिए महाभोग का भी वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में संस्थान के चेयरमैन राजीव कुमार, अध्यक्ष अनूप रंजन, ट्रस्टी नूतन कुमारी, रश्मि नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा राव, महासचिव उदय भास्कर, उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, विजय सिंह, भीम कर्मकार, राम लाल पाण्डेय, रीना सिंह, कुमुद सिंह, अंजू शाह, राजेश नायक, राजेश श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, ममता सिंह, अनीता चौधरी के साथ संस्थान के सदस्यों ने अहम रोल प्ले किया।