JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में 2012-15 सेशन के स्टूडेंट्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स द्वारा कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। प्रिंसिपल मीता जखनवाल के अलावा सभी टीचर्स और स्टाफ इस दौरान प्रजेंट थे।

ये रहे विनर्स

मिस्टर एंड मिस मिसेज केएमपीएम - सुहॉत रॉय और प्रतिमा कुमारी।

मिस्टर एंड मिस वेल ड्रेस्ड - रजत तिवारी और शिप्रा पॉल।

मिस्टर एंड मिस स्पांटेनियस आंसरिंग द क्वेश्चन - रवींद्र कर्मकार और तुलसी कुमारी।

--------------

आज से चलेगी हावड़ा-नासिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, सीटें हुई फुल

CHAKRADHARPUR:चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर व राउरकेला स्टेशन होते हुए हावड़ा नासिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन क्ख् जुलाई से चलेगी। स्पेशन ट्रेन के शुरू होने के एक दिन पहले ही ट्रेन की सभी सीटें फुल हो गई हैं। कुंभ मेले में लाखों लोग गंगा में स्नान करने पहुंचेंगे। उन लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन नंबर 0ख्8म्0 अप व 0ख्8भ्9 डाउन हावड़ा से नासिक के बीच चला रही है। यह ट्रेन क्ख् जूलाई से लेकर ख्भ् सितंबर तक कुल क्ख् फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 0ख्8म्0 अप हावड़ा स्टेशन से क्ख् जूलाई , क्7 अगस्त, ख्7 अगस्त, क्क् सितंबर, क्म् सितंबर एवं ख्फ् सितंबर को खुलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 0ख्8भ्9 डाउन नासिक रोड स्टेशन से क्ब् जूलाई, क्9 अगस्त, ख्9 अगस्त, क्फ् सितंबर, क्8 सितंबर, ख्भ् सितंबर को खुलेगी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का ठहराव हावड़ा, टाटानगर, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, भुसावल, नासिक रोड़ स्टेशनों में दिया है। इस ट्रेन में ख् जनरल कोच, क्0 स्लीपर कोच, ब् एसी थ्री टीयर कोच एवं क् एसी टू टीयर कोच के साथ लगेज वैन लगा रहेगा। ज्ञात हो कि नासिक में कुंभ मेला की आरंभ क्ब् जुलाई से होगा और अंत ख्भ् सितंबर को होगा।