JAMSHEDPUR: शहर में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में जिला प्रशासन ने नई पहल की है। इसके तहत जिले, खासकर शहरी क्षेत्र के भ्0 ऐसे संदिग्ध व आपराधिक चरित्र के व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो विधि-व्यवस्था खराब कर सकते हैं। प्रशासन ने इन सभी लोगों को नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि क्यों नहीं उन पर संबंधित थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगाने की कार्रवाई की जाए। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ। अमिताभ कौशल ने बताया कि झारखंड अपराध नियंत्रण अध्यादेश की धारा फ्-क्(ए) के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस से प्रस्ताव मिलने के बाद संबंधित लोगों का पक्ष लिया जाएगा। इसके बाद हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया जाएगा। इसमें उनसे अच्छे नागरिक बनने का अनुबंध (बांड) भी भराया जाएगा, जिसका उल्लंघन करने पर सीसीए के तहत जेल भेज जाएगा।

इन्हें जारी हुई नोटिस

हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह (बाराद्वारी, नार्थ काशीडीह), विजय दास (छायानगर, भुइयांडीह), मो। हुसैन उर्फ पिलपिल पप्पू (जवाहरनगर, मानगो), विजय तिर्की (वारिस कालोनी, आजादनगर), इम्तियाज वारिस उर्फ छोटा चीनी (रोड नंबर क्ब्, आजादनगर), मो। इकबाल (बी। ब्लॉक, धतकीडीह), इफ्तेखार वारिस उर्फ बड़ा चीनी (रोड नंबर क्ब्, आजादनगर), साधन दास (आजादबस्ती, टेल्को), सादा दास उर्फ सादाचंद्र दास (आजाद बस्ती, टेल्को), गोलू कार (छायानगर, भुइयांडीह), राहुल पाल (छायानगर), काजल राय (छायानगर), छोटू दास (छायानगर), राजू पासवान (दोमुहानी, सोनारी), विकास सिंह उर्फ हेते (निर्मल नगर, सोनारी), सुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका (आजाद बस्ती, टेल्को), आकाश गोप उर्फ डाकू (खूंटाडीह, सोनारी), सम्राट सरदार (टिल्लू भट्ठा, सोनारी), रवि दास (दोमुहानी, सोनारी), सुबोध घोष (सोनारी), मो। राजा उर्फ चेपा राजा, कुतुबुद्दीन उर्फ बंदर कटुआ, नौशाद उर्फ चांद, मो। अली राजा उर्फ अख्तो राजा (ब्लॉक-ख्, शास्त्रीनगर), मो। रॉनी उर्फ शादाब (पुरानी बस्ती रोड, जुगसलाई), भोला सोनकर (खटिक मोहल्ला, जुगसलाई), मो। इरशाद दरभंगिया (गरीब नवाज कालोनी, जुगसलाई), कालिका राव (देवनगर, सीतारामडेरा), राकेश उपाध्याय उर्फ टाटा (निर्मल नगर, सीतारामडेरा), चुन्नू सिंह उर्फ प्रिंस सिंह (न्यू सीतारामडेरा), मुन्ना घोष व कल्लू घोष (हरिजन बस्ती, धतकीडीह), संजय नागर उर्फ बोझा (कुम्हारपाड़ा, देवनगर), टुनटुन यादव (वैकुंठनगर, मानगो), सोनू दास (छायानगर), शेख वसीम उर्फ बच्चा, शेख जसीम उर्फ शेख जसीम बच्चा (रोड नंबर भ् आजादनगर, मानगो), ब्रह्मानंद उर्फ बापी सामद (दुनी रोड, ओल्ड बारीडीह), अमरनाथ सिंह (गौड़ बस्ती, मानगो), विनय कुमार गुप्ता (कानू भट्ठा, सिदगोड़ा), रवि निषाद (बागुनहातु, सिदगोड़ा), विनय तिवारी (न्यू बारीडीह), अजय तिर्की (बागुनहातु), नवीन गौड़ (गौड़ बस्ती, मानगो), मो। फिरोज उर्फ गिरि (मिल्लतनगर, जुगसलाई), समीर सरदार (टिलो भट्ठा, सोनारी), भोला सांडिल (लाल भट्ठा, सिदगोड़ा), पवन लोहार (बागुन नगर, सिदगोड़ा), गोविंद पासवान उर्फ छोटू पासवान (विजय नगर, सिदगोड़ा) व पप्पू झा (ग्वाला बस्ती, भुइयांडीह)।

छोटा बच्चा पर लगा सीसीए

जिला प्रशासन ने एक ओर संदिग्ध व आपराधिक चरित्र के भ्0 लोगों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया शुरू की है, वहीं मानगो के अपराधी शाहनवाज खान उर्फ छोटा बच्चा पर सीसीए लगा दिया है। ओल्ड पुरुलिया रोड, आजादनगर के रोड नंबर क्9 निवासी छोटा बच्चा पर नौ अक्टूबर को सीसीए लगाने का आदेश जारी किया गया। उसे ख्8 दिसंबर तक जेल में रखा जाएगा।