-बिष्टपुर पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

-पानी बोतल के कार्टून में चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर थाना के जुबिली पार्क परिसर स्थित निक्को एम्यूजमेंट पार्क की इंट्री गेट से कुछ पहले दो दुकानदारों के बीच हुए विवाद में सूरज और उसके सहयोगियों ने दूसरे दुकानदार अवधेश कुमार उर्फ बाबू (फ्0 वर्ष) की लात-घूंसे से इतनी पिटाई कर दी कि वह अचेत हो गया। उसकी पिटाई करने वाले सूरज और उसके सहयोगी ही बाबू को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर साकची थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पिटाई करने वाले दुकानदार सुरेश और उसके सहयोगी चकमा देकर भागने की कोशिश में थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अवधेश मिर्गी से ग्रसित था।

मची अफरा-तफरी

टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा के जन्म दिन को लेकर जुबिली पार्क में काफी भीड़ थी। पार्क के बाहर चारों ओर दुकानें लगाई हैं। अवधेश कुमार उर्फ बाबू ने पानी की बोतल, चिप्स, बादाम की दुकान लगाई थी। उसके बगल में ही सूरज की भी दुकान है। ग्राहकों को अपने-अपने पास बुलाने की होड़ में बाबू के दुकान क्षेत्र में रखे पानी की बोतल की कार्टून पर सूरज चढ़ गया। इसका बाबू ने विरोध किया। इसके बाद सूरज और उसके सहयोगियों ने बेरहमी से लात-घूंसे से बाबू की पिटाई कर दी। कुछ समय बाद घायल की मौत हो गई। वहीं कुछ दुकानदारों की मानें तो सूरज और उसके भाई हमेशा पार्क के पास दुकान लगाते हैं और दबंगई करते हैं। बाबू के दुकान लगाने का वे लोग विरोध कर रहे थे। घटना से पार्क की गेट संख्या दो और उससे सटे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।