-आजादनगर के रोड नंबर-2 का है मामला

-घायल कलामुद्दीन का इलाज एमजीएम हॉस्पिटल में हुआ

JAMSHEDPUR: भाई के बन रहे फ्लैट में मुंशी का काम कर रहे मो कलामुद्दीन की पिटाई उनके भाई के रिश्तेदारों ने कर दी। मारपीट के बाद घायल कलामुद्दीन का इलाज एमजीएम हॉस्पिटल में हुआ। जानकारी के मुताबिक आजादनगर के रोड नंबर ख् में कलामुद्दीन के भाई मेराजुद्दीन का फ्लैट बन रहा है। कलामुद्दीन उसी फ्लैट में मुंशी का काम करते हैं। हर महीने ख्000 रुपए उन्हें पगार भी मिलता है। फ्लैट में ठेकेदारी का काम भाई की पत्नी का भाई वसीम अहमद देखता है। कलामुद्दीन का कहना है कि उनके भाई ने उन पर पैसा हेराफेरी का आरोप लगाया था। इसी बात को पूछने वह वसीम के पास गया था। वसीम के घर पर इसी दौरान शाहीद और नौशाद से उसकी बहस हो गई। कलामुद्दीन का कहना है कि नौशाद और शाहिद ने उसकी शिकायत भाई से की थी। इस वजह से भाई मेराजुद्दीन ने उसे उल्टा-सीधा कहा था।

और मारपीट की

शाहिद, जुन्ना और उसके दोस्त आजाद नगर रोड नंबर 9 स्थित घर पर पुहंच कर मारपीट की। कलामुद्दीन का कहना है कि घटना के बाद थाना में कंपरमाइज के लिए बुलाया गया था। कंपरमाइज के बाद भी सभी लोगों ने मारपीट की। थाना के बड़ा बाबू ने सभी को घर जाने को कहा था। थाना से बाहर निकलने के बाद मारपीट की गई थी। इस संबंध में मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि थाना में कोई कंपरमाइज नहीं हुआ है। घटना के संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई है।