छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दीपावली की रात करीब 11 बजे डिमना चौक के पास आग लगने से छह दुकानें जलकर खाक हो गई। दुकानदारों के अनुसार दुकानों में पटाखे से आग लगी। इससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन कर दमकल गाड़ी मंगवायी। कुछ देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के विधायक सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पीडि़त दुकानदारों से मुलाकात की। दुकानदारों ने मंत्री से मुआवजा दिलाने की मांग की। सरयू राय ने आश्वासन दिया कि वह सरकार के किसी फंड से उन्हें राशि दिलायेंगे। मंत्री के साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, संध्या नंदी, अनिमेश सिन्हा, प्रमोद शर्मा, संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, सीमा शर्मा समेत अन्य शामिल थे।

किसे कितना हुआ नुकसान

दुकानदार दुकान नुकसान

गोपाल महतो होटल एक लाख

मलय मंडल होटल एक लाख

प्रिय रंजन गुमटी 17 हजार

इकबाल अहमद गुमटी 35 हजार

सुनील महतो चाय 10 हजार

पंडित पूजा सामग्री 10 हजार